राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Why compare Nehru and Modi? : पंडित नेहरु और नरेंद्र मोदी की तुलना क्यों ? एग्जिट पोल के बाद इस चर्चा की है खास वजह

Why compare Nehru and Modi? : जयपुर। भारत में सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री कौन रहा है ? इसका जवाब जवाहर लाल नेहरु हैं। लेकिन, अगर इस बार नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं। तो मोदी और नेहरु का...
11:50 PM Jun 01, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Why compare Nehru and Modi? : जयपुर। भारत में सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री कौन रहा है ? इसका जवाब जवाहर लाल नेहरु हैं। लेकिन, अगर इस बार नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं। तो मोदी और नेहरु का रिकॉर्ड बराबरी पर आ सकता है। बताया जाता है पंडित नेहरु 16 साल तक प्रधानमंत्री के पद पर रहे थे।

नतीजों से पहले एग्जिट पोल का अनुमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पंडित जवाहर लाल नेहरु की चर्चा क्यों हो रही है। इसकी वजह देश में चल रहा लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा के चुनाव हैं। जिसके सातों चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। अब जनता-जनप्रतिनिधि सब 4 जून का इंतजार कर रहे हैं। जब मतगणना के बाद परिणाम आएगा। यह पता चलेगा कि दिल्ली की दौड़ में कौन अव्वल आया है। देश पर अगले 5 साल कौन राज करने वाला है? लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल आए हैं, जिनके जरिए कुछ एजेंसियों ने सर्वे कर यह अनुमान लगाने की कोशिश की है कि देश में किसी सरकार बन सकती है ?

अधिकांश एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत !

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में देश में कौनसा दल कितनी सीट जीतेगा, इसको लेकर अलग-अलग अनुमान जताए गए हैं। मगर इन अधिकांश सर्वे में एनडीए को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है। जिसकी वजह से इस चर्चा को बल मिला है कि एनडीए फिर सरकार बनाएगा और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। अगर ऐसा होता है तो पीए मोदी सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले पंडित जवाहर लाल नेहरु के रिकॉर्ड की बराबरी में आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें : समंदर के बीचोबीच साधना में लीन होंगे पीएम मोदी, विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर करेंगे 45 घंटे ध्यान...

4 जून को मतगणना के बाद होगी तस्वीर साफ ?

4 जून को नतीजे आने से पहले अगर एग्जिट पोल के नतीजों की मानें तो इंडिया न्यूज डी डायनामिक्स ने एनडीए को 371, रिपब्लिक भारत मैट्रीज ने 353 से 368, रिपब्लिक टीवी पी मार्क ने 359, जन टीवी ने 362 से 392 सीट मिलने का अनुमान लगाया है। इससे भाजपा देश में जीत की हैट्रिक लगाने को लेकर खुश हो रही है, तो कांग्रेस एग्जिट पोल को लेकर आशंकित दिख रही है। कांग्रेस के मुताबिक देश का भविष्य क्या होगा ? यह 4 जून को ही पता चलेगा।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election Exit Poll : देश का कौन बनेगा सरताज ? बीजेपी की हैट्रिक या INDIA 295 पार ? नतीजों से पहले जानें एग्जिट पोल के अनुमान

यह भी पढ़ें : Karnataka Sex Scandal: एसआईटी ने प्रज्वल रेवन्ना को एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार, आज कोर्ट में होगी पेशी

Tags :
#PoliticalNewsLatest NewsNews UpdateWhy compare Nehru and Modi
Next Article