राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Why Hindu Families Panic In Jaipur : जयपुर में कौन फैला रहा दहशत ? हिंदुओं का पलायन रोकने के क्यों लगे पोस्टर ?

Why Hindu Families Panic In Jaipur : जयपुर। राजधानी जयपुर के भट्टा बस्ती इलाके में कुछ लोगों द्वारा दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला- लड़कियों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो...
10:12 PM Jun 12, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Why Hindu Families Panic In Jaipur : जयपुर। राजधानी जयपुर के भट्टा बस्ती इलाके में कुछ लोगों द्वारा दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला- लड़कियों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है, मगर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। जिससे परेशान होकर अब पोस्टर लगाकर हिंदुओं से पलायन ना करने और गैर हिंदुओं को मकान ना बेचने की अपील की जा रही है।

जयपुर की भट्टा बस्ती में क्यों है दहशत?

जयपुर में दहशत का यह मामला भट्टा बस्ती के शिवाजी नगर का बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि कुछ लोगों ने पूरे इलाके का माहौल खराब कर दिया है। यह लोग रास्ते से गुजरने वाली लड़कियों पर कमेंट करते हैं। सीटी बजाते हैं। तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाते हैं। टोकने पर झगड़ा करने को उतारू हो जाते हैं। कई बार इस बारे में पुलिस को भी शिकायत कर चुके। मगर कार्रवाई नहीं की जा रही।

लोगों का आरोप- तंग आकर घर छोड़ रहे लोग

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे असामाजिक तत्वों की हरकतों से परेशान होकर कॉलोनी के कई परिवार तो अपना मकान छोड़कर जा चुके हैं। मगर बदमाशों पर कार्रवाई नहीं हुई। अब मोहल्ले के लोग परेशान होकर हिंदू परिवारों से पलायन ना करने और गैर हिंदुओं को मकान ना बेचने की अपील कर रहे हैं।

पलायन नहीं छेड़छाड़ का मामला- पुलिस

इस मामले में पुलिस का कहना है कि कॉलोनी में परिवारों के पलायन करने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। ना ही किसी तरह के पोस्टर पुलिस को मिले हैं। कॉलोनी के लोगों ने लड़कियों को परेशान करने की शिकायत दी है। जिसके बाद इलाके में महिला स्क्वॉयड टीम तैनात कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : Jaisalmer ERT commando injured by bullet : ERT कमांडो को लगी गोली, घायल जवान को जल्द जोधपुर पहुंचाने के लिए बनाया ग्रीन कॉरिडोर

यह भी पढ़ें : Udaipur MP Mannalal Threat : उदयपुर भाजपा सांसद मन्नालाल रावत को धमकी, लिखा- गेम बजाना पड़ेगा,

Tags :
Jaipur NewsLatest NewsNews UpdateRajasthan NewsWhy Hindu Families Panic In Jaipur
Next Article