• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कौन है राजस्थान पुलिस की थानेदारनी कविता शर्मा, जो आधी रात में मंत्री किरोड़ी लाल से भिड़ गई

CI Kavita Sharma: राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा को लेकर घमासान जारी है जहां भर्ती को रद्द करने या नहीं करने की पशोपेश के बीच सरकार की चुप्पी बरकरार है. इस बीच हाल में भर्ती रद्द करने को लेकर प्रदर्शन...
featured-img

CI Kavita Sharma: राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा को लेकर घमासान जारी है जहां भर्ती को रद्द करने या नहीं करने की पशोपेश के बीच सरकार की चुप्पी बरकरार है. इस बीच हाल में भर्ती रद्द करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्र-छात्राओं पर आधी रात में पुलिसिया कार्रवाई पर बवाल मच गया. वहीं इस बवाल के बाद दो नाम चर्चा का केंद्र बन गए. एक किरोड़ीलाल मीणा और दूसरा नाम है सीआई कविता शर्मा. दरअसल महेश नगर में देर रात कुछ युवाओं को पाबंद करने के लिए पहुंची कविता शर्मा की मौके पर मौजूद कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना से तीखी नोंक-झोंक हुई.

इस पूरे वाकये का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. मंत्री से बहस के दौरान सीआई ने किरोड़ी से कहा कि आप ठीक से बात कीजिए, मैं मेरी ड्यूटी कर रही हूं. इसके बाद किरोड़ी लाल ने अगले दिन बीते बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सीआई कविता शर्मा फर्जी थानेदार है और वह गलत तरीके से पुलिस में भर्ती हुई है. ऐसे में आइए जानते हैं कौन है सीआई कविता शर्मा.

कैसे चर्चा में आई CI कविता शर्मा?

बता दें कि बीते मंगलवार की रात का पूरा घटनाक्रम सीआई कविता ने पुलिस के रोजनामचा रिपोर्ट में बताया है जहां उन्होंने लिखा कि वह अधिकारियों के कहने पर कार्रवाई करने गई थी और वहां एक संदिग्ध की सूचना पर मंत्री किरोड़ी लाल भी पहुंच गए. इसके बाद मंत्री ने कहा कि यह मेरा आदमी है, तुम यहां क्यों आई हो, मैं तुम्हारे खिलाफ केस करवाऊंगा. इसके बाद शर्मा के मुताबिक उन्होंने अधिकारियों को पूरी स्थिति की जानकारी दी और वहां से जाने लगी तो तभी मंत्री के साथ आए कुछ लड़कों ने पुलिस गाड़ी में बैठी युवती को नीचे उतारा और अपने साथ ले गए.

कविता शर्मा पर फिर उठे सवाल!

इधर अगले दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने महेश नगर थाने की सीआई कविता शर्मा को लेकर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कविता शर्मा के खिलाफ 625/2017 नंबर का मुकदमा भी दर्ज है और इन्होंने  "फर्जी भर्ती" का दोषी ठहराया और राज्य सरकार से उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई. मीणा ने कहा कि कविता शर्मा की भर्ती खेल कोटे से हुई लेकिन वह कभी खिलाड़ी नहीं रहीं फिर भी उन्होंने खेल कोटे का दुरुपयोग कर पुलिस सेवा में दाखिल हो गई.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो