राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

जयपुर की पहाड़ियों में कहां गुम हो गया राहुल ? हेलिकॉप्टर से देखा, एक्सपर्ट ने तलाशा, 7 दिन बाद भी नहीं सुराग

Rajasthan News Jaipur: जयपुर में नाहरगढ़ की पहाड़ी पर बने चरण मंदिर के दर्शन करने गए दो युवक घने जंगल में लापता हो गए। इनमें एक भाई अगले दिन पहाड़ियों पर मृत मिला। जबकि दूसरे भाई राहुल का 7 दिन...
02:49 PM Sep 08, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan News Jaipur: जयपुर में नाहरगढ़ की पहाड़ी पर बने चरण मंदिर के दर्शन करने गए दो युवक घने जंगल में लापता हो गए। इनमें एक भाई अगले दिन पहाड़ियों पर मृत मिला। जबकि दूसरे भाई राहुल का 7 दिन बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। जबकि राहुल की तलाश करने के लिए घने जंगल में एक्सपर्ट की टीम लगी हुई हैं, तो ड्रोन के बाद अब हेलिकॉप्टर से भी सर्च किया जा रहा है।

रविवार को चरण मंदिर गए थे राहुल-आशीष

जयपुर में पिछले रविवार को राहुल और उसका छोटा भाई आशीष नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर बने चरण मंदिर के दर्शन करने गए थे। करीब 5-6 घंटे बाद आशीष ने परिवार के लोगों को कॉल किया और उन्हें बताया कि वो वो रास्ता भटक गए हैं। मगर कुछ देर बाद ही आशीष ने फिर से कॉल कर रास्ता मिल जाने की बात कही।

6 दिन पहले छोटे भाई का मिला था शव

दोनों भाई शाम तक भी घर नहीं लौटे तो परिवार के लोगों को चिंता हुई। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस की टीमों ने सर्च किया तो अगले दिन सुबह आशीष का शव चट्टानों के पास मिला। मगर काफी एरिया में सर्च करने के बाद भी राहुल का कोई भी सुराग नहीं लगा।(Rajasthan News Jaipur)

माइंस एक्सपर्ट ने तलाशा, हेलिकॉप्टर भी लगाया

नाहरगढ़ की पहाड़ियों में पिछले सात दिन से राहुल की तलाश की जा रही है। भीलवाड़ा से माइंस एक्सपर्ट की टीम भी बुलाई गई। जिसने पहाड़ी की गहराई में जाकर सर्च किया, मगर राहुल का पता नहीं लगा। इससे पहले ड्रोन और पुलिस की टीमें भी जंगल में सर्च कर रही हैं, तो अब हेलिकॉप्टर से भी राहुल की तलाश की जा रही है। मगर अभी तक उसका कोई सुराग तक नहीं मिला है।

बारिश से घना हुआ जंगल, कहां गुम राहुल?

बारिश की वजह से नाहरगढ़ की पहाड़ियों में जंगल इतना घना हो गया है कि इसमें कोई भी रास्ता भटक सकता है। सर्च टीमें भी बहुत सावधानी के साथ जंगल में सर्च अभियान चला रही हैं। ड्रोन और अन्य तकनीकी मदद भी ली जा रही है। इसके बावजूद 7 दिन बाद भी राहुल कहां गया? इसका खुलासा नहीं हो सका है।(Rajasthan News Jaipur)

यह भी पढ़ें : आजादी के 70 साल बाद भी डीग के नगला खमान गांव में सड़क तक नहीं, मुश्किल डगर से कैसे करें सफर?

यह भी पढ़ें : Bikaner Prisoner Band: बीकानेर जेल के कैदी तैयार कर रहे बैंड टीम, आम लोग भी कर सकेंगे शादी पार्टी में बुकिंग

Tags :
Jaipur NewsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsजयपुर न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article