राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"कांग्रेस ने प्रदेश पर बढ़ाया कर्ज..." CM भजनलाल बोले- समाज के सभी लोग दें सरकार को सुझाव

CM What Say On Rajasthan Government :   धौलपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा धौलपुर में राजस्थान शिक्षक संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके मंच पर पहुंचते ही बारिश शुरू हो गई। मगर सीएम ने बारिश में भीगने के बावजूद भाषण जारी...
04:38 PM Jun 23, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

CM What Say On Rajasthan Government :   धौलपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा धौलपुर में राजस्थान शिक्षक संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके मंच पर पहुंचते ही बारिश शुरू हो गई। मगर सीएम ने बारिश में भीगने के बावजूद भाषण जारी रखा। उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया। वहीं राजस्थान में भजनलाल सरकार के काम को लेकर भी बात की।

‘सुझाव देंगे तो सरकार और अच्छा काम करेगी’

मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि केंद्र की तरह राजस्थान में भी भाजपा सरकार जनहित के काम कर रही हहै। घोषणा पत्र के 45% काम पूरे किए जा चुके हैं। बाकी कामों को जल्द ही पूरा किया जाएगा। सीएम ने मंच से अपील करते हुए कहा कि समाज के सभी लोगों को सरकार को सुझाव देने चाहिए। सुझाव मिलने पर सरकार और अच्छा काम कर सकती है। मजबूत राजस्थान और देश बनाने में आपके सुझाव सार्थक साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का हर काम राजस्थान के हित में होगा।

कांग्रेस ने प्रदेश पर बढ़ाया कर्ज- CM

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा पिछली कांग्रेस की सरकार प्रदेश में कर्ज का भार बढ़ा कर गई है। बिजली के क्षेत्र में पूर्व की कांग्रेस सरकार भारी भरकम कर्ज छोड़कर गई है। अब भाजपा सरकार इस कर्ज की भरपाई करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महिला, किसान, मजदूर, मध्यम वर्ग से किए गए सभी वादे पूरी करेगी। महिला सशक्तिकरण के लिए कई फैसले किए हैं।

'मोदी ने पूरा किया मुखर्जी का सपना'

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है। कांग्रेस ने आजादी के बाद कश्मीर में धारा 370 लगाई। तब श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने विरोध किया, उन्हें गिरफ्तार होना पड़ा। मगर मुखर्जी ने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। सीएम ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने का मुखर्जी का सपना अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है।

बारिश में भीगने पर भी देते रहे भाषण

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सादगी भी इस कार्यक्रम में देखने को मिली। मुख्यमंत्री के मंच पर पहुंचते ही तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। पांडाल के ऊपर से सीएम भजनलाल पर पानी की बूंदें गिरने लगीं। सुरक्षाकर्मियों ने फाइल से सीएम को भीगने से बचाने की जुगत की। इसके बाद छाता मंगवाया गया। इस बीच सीएम का भाषण जारी रहा।

यह भी पढ़ें : Banswara: रीट भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले का खुलासा, महिला शिक्षिका सहित तीन अन्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather Update: राजस्थान कई जिलों में झमाझम बारिश, तीन दिन कई जिलों में बरसात का अलर्ट

Tags :
CM What Say On Rajasthan GovernmentDholpur NewsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsराजस्थान न्यूज़
Next Article