अगले सावन 10 दिन ही बारिश, 20 दिन शुष्क ! मौसम विभाग नहीं यह 'हरिया' का पूर्वानुमान
Weather Forecast Old Tradition: डूंगरपुर। इस बार सावन में देश-प्रदेश में काफी अच्छी बारिश हुई है। अधिकांश जलाशय लबालब हो गए, तो कई जगह तो तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात नजर आए। मगर अगले साल सावन में डूंगरपुर के भीलूडा गांव में बारिश कम होने की संभावना है। यह मौसम विभाग का नहीं बल्कि डूंगरपुर के भीलूडा गांव की हरिया परंपरा से लगाया गया पूर्वानुमान है। आखिर क्या है हरिया परंपरा ? यह भी आपको बताते हैं।
क्या है हरिया, कैसे लगता है पूर्वानुमान ?
देशभर में मौसम विभाग ही मौसम का पूर्वानुमान बताता है, मगर राजस्थान के डूंगरपुर जिले के भीलूडा गांव के लोग सालों से एक परंपरा के जरिए मौसम का पूर्वानुमान बताते आ रहे हैं। इस परंपरा का नाम हरिया है। हरिया टी आकार में बनी एक लकड़ी का नाम है। जिसे पूजा अर्चना और रक्षा सूत्र बांधने के बाद रघुनाथजी मंदिर परिसर में गाढा जाता है।
हरिया पर फोड़े कलश से मौसम का पूर्वानुमान
इसके बाद चार कलश लाए जाते हैं, जिन पर आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद और अश्विन महीने के नाम लिखे होते हैं। इन मटकों को हरिया की लकड़ी पर फोड़ा जाता है, इसके बाद टुकड़ों के आधार पर अगले साल मानसून कैसा रहेगा इस बात का अंदाजा लगाया जाता है।(Weather Forecast Old Tradition)
भीलूडा में हरिया मेले में उमड़ी लोगों की भीड़
इस साल भी इसी प्रक्रिया से हरिया परंपरा का निर्वहन किया गया। जिसे देखने के लिए भीलूडा गांव में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। रघुनाथजी मंदिर और लक्ष्मीनारायणजी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। वहीं हरिया मेले का आयोजन भी किया गया। जिसके बाद अगले साल वर्षा ऋतु का अनुमान लगाया गया।
अगले सावन 10 दिन बारिश, 20 दिन मौसम शुष्क !
हरिया परंपरा के अनुसार अगले साल वर्षा ऋतु का पूर्वानुमान लगाया गया। जिसके तहत आषाढ़ में 20 दिन बारिश और 10 दिन शुष्क रहने के संकेत दिए गए हैं। इसी तरह सावन में 10 दिन बारिश, 20 दिन शुष्क रहने की संभावना जताई है। भाद्रपद में पहले 10 दिन बारिश की संभावना जताई है। वहीं अश्विन महीने में 20 दिन बारिश और बाकी 10 दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया गया है।
यह भी पढ़ें : कभी खेती से होता था सिर्फ नुकसान, फिर एक संत ने दी ऐसी सलाह बदल गई पटेल परिवार की तकदीर
यह भी पढ़ें : कल भारत बंद ! राजस्थान में प्रशासन चाक चौबंद, कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी, इंटरनेट बंद