राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

बूंदी के तालेड़ा का सरकारी अस्पताल बना तरणताल ! डॉक्टर चैम्बर, वार्ड, गैलरी में डेढ़ फीट तक जलभराव

Bundi News: बूंदी। जिले में तेज बारिश के बाद तालेड़ा का सरकारी अस्पताल तरणताल बन गया। अस्पताल के वार्ड और गैलरी से लेकर डॉक्टर्स के चैम्बर्स तक में जल भराव हो गया। मरीजों को पानी से निकलकर ही इलाज के...
07:00 PM Aug 24, 2024 IST | newrajrhb@gmail.com

Bundi News: बूंदी। जिले में तेज बारिश के बाद तालेड़ा का सरकारी अस्पताल तरणताल बन गया। अस्पताल के वार्ड और गैलरी से लेकर डॉक्टर्स के चैम्बर्स तक में जल भराव हो गया। मरीजों को पानी से निकलकर ही इलाज के लिए अस्पताल के चैम्बर में जाना पड़ा। अस्पताल परिसर में बाहर से अंदर तक चारों तरफ पानी ही पानी नजर आया।

तालेड़ा का सरकारी अस्पताल हुआ पानी- पानी

बूंदी का तालेड़ा अस्पताल शनिवार को पानी-पानी नजर आया। तेज बारिश के बाद अस्पताल में करीब डेढ़ फीट तक पानी भर गया। अस्पताल की OPD, वार्ड, गैलरी और डॉक्टर्स के चैम्बर में भी जलभराव हो गया। जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। डयूटी पर मौजूद डॉक्टर्स ने जलभराव के बीच ही मरीजों को देखा।

तालेड़ा अस्पताल में पहले भी बन चुके ऐसे हालात

तालेड़ा अस्पताल में जलभराव के हालातों का प्रभारी डॉ. बृजमोहन मालव ने भी जायजा लिया। हालांकि अस्पताल में यह पहली बार नहीं है, जब यहां जलभराव हुआ हो। यहां पहले भी ऐसे हालात बन चुके हैं।(Bundi News)

तालेड़ा अस्पताल में जलभराव की वजह गलत तरीके से हुआ सड़क निर्माण है। प्रभारी के मुताबिक अस्पताल के बाहर कुछ दिनों पहले सीमेंटेड सड़क का निर्माण हुआ था। मगर सड़क अस्पताल के मुख्य द्वार से ऊंची बना दी गई। नालियां भी तकनीकी रुप से ठीक नहीं है।

संवेदक मान लेता तो नहीं होती समस्या- प्रभारी

अस्पताल प्रभारी के मुताबिक जब अस्पताल के बाहर सड़क बन रही थी। तब भी सड़क निर्माण कर रहे संवेदक को इस बारे में बताया था। मगर संवेदक ने सुनवाई नहीं की। जिसकी वजह से अब बारिश के बाद सड़क पर बहने वाला पानी नालियों में नहीं जाकर अस्पताल परिसर में घुस आता है और मरीज- अस्पताल स्टाफ को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में 27 अगस्त को नहीं चलेंगी निजी बस ! 24 मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे बस ऑपरेटर्स

यह भी पढ़ें : Jaipur: अब सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाओ और 10,000 पाओ, जानें भजनलाल सरकार

Tags :
Bundi newsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsबूंदी न्यूज़राजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article