• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Water Resource Minister statement मंत्री जी बोले-'मैं फूंक मारकर, बालाजी बनकर पानी ला दूं, संभव नहीं',कहा-प्रार्थना करो जल्दी बारिश हो जाए

Water Resource Minister statement Jaipur जयपुर। राजस्थान में भारी जल संकट के बीच राज्य के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का अजीबो-गरीब बयान आया है। मंत्री ने कहा है कि, '' मैं फूंक मारकर, बालाजी बनकर पानी ला दूं, संभव नहीं।...
featured-img
minister- Feature Image - 1

Water Resource Minister statement Jaipur जयपुर। राजस्थान में भारी जल संकट के बीच राज्य के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का अजीबो-गरीब बयान आया है। मंत्री ने कहा है कि, '' मैं फूंक मारकर, बालाजी बनकर पानी ला दूं, संभव नहीं। पानी तो जितना हमारे पास है, वही डिस्ट्रीब्यूट होगा।'' कन्हैया लाल चौधरी ने कहा भगवान से प्रार्थना करो जल्दी बारिश हो जाए। सोमवार को जलदाय मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कही।

जलदाय मंत्री ने कहा जितनी कैपेसिटी उतना कर रहा हूं

राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ''जनता से अपील करता हूं कि वह पानी की बचत करे। जितना पानी हमारे पास है। उतना हम दे रहे हैं। मंत्री जी ने कहा कि जितनी हमारी कैपेसिटी है उसका 100 फीसदी दे रहा हूं।  बीसलपुर में जितना  पानी है उसके अनुसार जयपुर शहर को पानी दे रहा हूं।''

भगवान से प्रार्थना करो, बारिश अच्छी आ जाए

कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि ''भगवान से प्रार्थना करो कि जल्दी से जल्दी बारिश हो जाए। जो व्यवस्था पहले हो जानी चाहिए थी, वो नहीं हुई। इस बार ईश्वर हमारे ऊपर मेहरबान नहीं रहा। भाग्य खराब हुआ और दुर्भाग्य से बारिश कम आई। बीसलपुर नहीं भरा तो सोचो क्या हालत होगी? ऐसा हुआ तो कहीं से ट्रेनों से भी पानी लाना पड़ेगा।'' जलदाय मंत्री ने कांग्रेस की पिछली सरकार सरकार पर आरोप लगाया कि ''अगर 5 साल पहले कांग्रेस सरकार इस पर काम करती तो आज यह स्थिति नहीं आती। अब हम ईआरसीपी पर काम कर रहे हैं।"

यह भी पढ़े : राजकोट अग्निकांड पीड़ितों को न्याय कब तक ? तीन हादसों में इंसाफ...

मंत्री जी बोले- ''मैं बाला जी बनकर पानी नहीं ला सकता"

राजस्थान के जलदाय मंत्री ने सूबे में जल संकट का समाधान भी बताया। उन्होंने कहा कि समाधान यह तो है नहीं कि मैं फूंक मार दूं और बालाजी बनकर पानी ला दूं। जितना पानी हमारे पास उपलब्ध होता है। वही डिस्ट्रीब्यूट करूंगा। उसमें कोई बेईमानी हुई तो सुचारू करेंगे। जो लीकेज हो रहा है उसको रोकेंगे। जो चोरी हो रहा है, वह लोग रोकेंगे।'' उन्होने राज्य के लोगों से अपील की है कि पानी का सभी सदुपयोग करें। मंत्री ने कहा है कि ''संकट में  सबका सहयोग जरूरी है। फ्लोराइड वाला पानी है तो उसे कपड़े धोने के काम लें। जहां पीने का शुद्ध पानी है। उसको सही ढंग से काम लें। पानी बचाएंगे तो ही बचेगा। "

सरकारी व्यवस्था का किया जिक्र

जल संकट पर बोलते हुए राज्य के जलदाय मंत्री ने सरकारी इंतजाम का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ''हर साल गर्मी में पानी की दिक्कत रहती है। 2018 के बाद ऐसी हालत बनी है कि तापमान अचानक बढ़ गया है। इस साल हमारे बांधों में 35 फीसदी पानी बचा है। अब तक हर साल 35 से 45 डिग्री के बीच तापमान रहता था। इस बार तापमान 45 से 50 डिग्री के बीच हो गया है। तापमान ज्यादा होने से संकट हुआ है।" कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि  हमारे पानी के कनेक्शन बढ़ गए। इससे भी पानी की डिमांड बढ़ी है। आज जल स्तर 100 फीट नीचे चला गया। हमारे पानी के कनेक्शन 8 लाख बढ़ गए, इससे भी पानी की डिमांड बढ़ी है। हम जनता को पेयजल सप्लाई का प्रयास कर रहे हैं। ''

यह भी पढ़े : Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल मारपीट केस में बिभव कुमार को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत की याचिका हुई खारिज

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो