• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

VK Singh visit Balaji Temple मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करने सपरिवार पहुंचे केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह

VK Singh visit Balaji Temple दौसा। केन्द्रीय राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह रविवार को दौसा के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पहुंचे। यहां जनरल वीके सिंह ने बाला जी महाराज का दर्शन पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया। सपरिवार मेहंदीपुर बालाजी मंदिर...
featured-img

VK Singh visit Balaji Temple दौसा। केन्द्रीय राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह रविवार को दौसा के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पहुंचे। यहां जनरल वीके सिंह ने बाला जी महाराज का दर्शन पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया। सपरिवार मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पहुंचे केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि बालाजी महाराज से देश की खुशहाली की कामना की है।

पारिवारिक दौरे पर मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे थे वीके सिंह

भारत सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री और पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह रविवार को सपरिवार धार्मिक नगरी मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बालाजी महाराज के चरणों में शीश झुका कर देश की खुशहाली की कामना की। इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने मंदिर परिसर में स्थित भैरव बाबा और प्रेतराज के भी दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने भगवान को मिश्री मेवा का भोग लगाया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी। जनरल वीके सिंह ने कहा यह उनकी पारिवारिक यात्रा है। यही कारण है उन्होंने मीडिया से बात नहीं की।

यह भी पढ़े : सीएम भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण...

चौले का तिलक लगाकर हुआ केन्द्रीय मंत्री का स्वागत

केन्द्रीय मंत्री के पहुंचते ही मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पंडितों ने केंद्रीय मंत्री को बालाजी महाराज के चौले का टीका लगाया और माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर मंदिर के सचिव एम के माथुर ने मंत्री जी को केसरिया दुपट्टा पहनाकर उनकी आगवानी की। मंदिर प्रबंधन की ओऱ से केन्द्रीय मंत्री को प्रसाद भेंट किया गया।

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का खास महत्व

बता दें कि मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में बजरंग बली विराजमान है। यह मंदिर हनुमान की का सबसे चर्चित और सिद्ध मंदिर माना जाता है। कहा जाता है कि मेहंदीपुर बालाजी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए काफी कल्याणकारी है। श्रद्धालुओं का ऐसा विश्वास है कि यहां चमत्कारी शक्तियां हैं जिस वजह से भूत प्रेत जैसी नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा मिलता है।

यह भी पढ़े : Delhi Hospital Fire Tragedy: दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 बच्चों की मौत, परिजनों ने सुनाई आपबीती

यह भी पढ़े : Rajasthan weather: नौतपा में तप रही राजस्थान की धरती, लोग लू और गर्मी परेशान, तापमान पहुंचा 50 डिग्री के पास

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो