रेगिस्तान में बही नदी का धारा तो झूम उठे ग्रामीण, महिलाओं ने पूजा कर ओढ़ाई...देखें मार्मिक VIDEO
Barmer News: राजस्थान में इन दिनों मानसून सक्रिय है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। जिससे जलजमाव की स्थिति भी बनी हुई है। इसी बीच एक सुकून देने वाली तस्वीर भी सामने आई है। बालोतरा जिले के समदड़ी से यहां पानी की कितनी कीमत है। यह किसान से बेहतर कोई नहीं जान सकता है। जहां नदी में पानी आने पर लोग झूमने लगे और महिलाओं ने मंगल गीत गाए।
#Barmer: रेगिस्तान में चली नदी की धारा...तो झूमकर नाचे ग्रामीण
मारवाड़ की मरूगंगा कही जाने वाली लूणी नदी में पानी आने से किसानों में खुशी का माहौल है. बुधवार को नदी ने बाड़मेर के समदड़ी में प्रवेश किया सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण स्वागत करने के लिए पहुंचे और महिलाओं ने लोकगीत… pic.twitter.com/90oUI2Q89R
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 7, 2024
लूना नदी में आया पानी
पश्चिमी राजस्थान की लाइफ लाइन कही जाने वाली मरू गंगा लूनी नदी मानसून के सक्रिय रहने के साथ उफान पर है। नदी में तेज गति के साथ पानी आगे की ओर बढ़ रहा है। जिले की सीमा समदड़ी की लूनी नदी की रपट को पार करते हुए बालोतरा की ओर बढ़ रही है। जिससे किसानों में खुशी नजर आ रही है।
खुश नजर आ रहे किसान
वहीं नदी के पानी का किसान ढोल नगाड़ो. नाचते गाते और जयकारों के साथ स्वागत कर रहे है। क्योकिं नदी की तलहटी पर किसानों द्वारा खेती बाड़ी का कार्य किया जाता है। लूनी नदी का पानी उनके लिए जीवनदान से कम नहीं है। हालांकि पानी के आने से कई गांव का संपर्क टूट गया है। वहीं नवनिर्मित ओवरब्रिज के कारण आवागमन बाधित नहीं रहेगा। कोटडी, भानावास, समदड़ी, करमावास सहित ग्रामीण क्षेत्र के ग्रेवल सडक से संपर्क टूट गया है। स्थानीय एवं जिला प्रशासन नजर बनाए हुए है और लोगों को बहाव क्षेत्र से दूर रहने की हिदायत दी गई है।
ग्रामीणों ने नदी से कीप्रार्थना
ग्रामीणों ने नदी से प्रार्थना भी की है। ग्रामीणों का कहना है कि नदी का इस बहाव से आना पूरे इलाके के लिए शुभ है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल भी पानी आया था, लेकिन ये व्यर्थ जा रही है। यदि इसके स्टोरेज के लिए प्लान बनाए तो ये किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है।
यह भी पढ़े- पाली में बारिश ने मचाई तबाही, चंद सैकेंड में ढह गया मकान, रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, 3 दिन से सभी ट्रेनें बंद
Bundi News: बारिश की सीलन के कारण गिरा मकान, मलबे में दबी दो बहनें, एक की मौत
.