राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan News: दौसा में मर्डर आरोपी के घर में ग्रामीणों ने लगाई आग और मचाया उत्पात, जाने मामला

12:58 PM May 03, 2024 IST | Prashant Dixit

Rajasthan News: दौसा। मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में 29 अप्रैल को एक महिला की हत्या कर दी गई थी। गुरुवार को पंचायत बुलाई गई। जिसके बाद भड़की हिंसा से क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस घटना में कई लोग घायल हुए है। जिनका जयपुर में इलाज चल रहा है। इस पथराव के समय पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। जिसमें पुलिसकर्मियों को चोट आई और थाने की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है।

जाने पूरा मामला

मेहंदीपुर बालाजी थाने में 28 अप्रैल को एक महिला के पति ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें लिखा गया कि उसकी पत्नी खेत पर गई थी, गांव के जगराम मीणा को खेत से घर पर चारा लाकर डालने का ठेका दिया था, जगराम ने पत्नी को गायब कर दिया है। पुलिस ने जांच शुरू की, तो 29 अप्रैल को नांदरी गांव के जंगल में क्षत विकसित हालत में महिला का शव मिला था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी जगराम मीणा को एक मई को गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़े: राजस्थान भाजपा के 150 नेता कर रहे हैं दूसरे प्रदेशों में प्रचार...

घर में लगाई आग

जिसके बाद गांव के ही कुछ लोगों ने पंचायत बुलाई और एक राय होकर देर रात्रि को आरोपी जगराम मीणा के घर में आग लगा दी। अब पुलिस हत्या के आरोपी जगराम मीणा के परिवार के लोगों की तलाश कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल करने में जुटी है। इसके साथ ही पुलिस उन लोगों का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। जिन्होंने हत्या (Rajasthan News) के आरोपी जगराम मीणा के घर में देर रात्रि आग लगा दी थी।

यह भी पढ़े: रूपयों की खातिर जिगरी दोस्त की ले ली जान, ऐसे खुला राज

पुलिस पर पथराव

पंचायत के बाद गांव में आरोपी पक्ष के घरों में आगजनी की घटना की सूचना पर बालाजी थाना प्रभारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों के साथ पुलिस की कहासुनी हो गई। तो पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया। जिससे वाहन के शीशे टूट गए और पुलिसकर्मियों को चोटें आई। इस दौरान पुलिसकर्मी जान बचाकर मौके से भाग निकले। थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा आरोपी जगराम के घरों में आग लगाई गई है।

Tags :
Dausa MurderDausa Murder NewsMurder in Mehndipur Balaji Police StationRajasthanRajasthan Murder NewsRajasthan Newsदौसा मर्डरदौसा मर्डर न्यूज़मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में हत्याराजस्थानराजस्थान न्यूज़राजस्थान मर्डर न्यूज़
Next Article