• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Hanumangarh News: लाखों-करोड़ों की सम्पति के मालिक मनरेगा में पात्र ! ग्रामीणों ने लगाया अपात्रों को लाभ पहुंचाने का आरोप

Hanumangarh News: हनुमानगढ़। हांसलिया के ग्रामीणों ने महिला सरपंच और उनके पति पर मनरेगा में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के अनुसार ये दोनों लोग सरकारी कार्य को फर्जी तरीके से कर सरकार से बजट पास करवाकर धोखाधड़ी कर...
featured-img
Hanumangarh

Hanumangarh News: हनुमानगढ़। हांसलिया के ग्रामीणों ने महिला सरपंच और उनके पति पर मनरेगा में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के अनुसार ये दोनों लोग सरकारी कार्य को फर्जी तरीके से कर सरकार से बजट पास करवाकर धोखाधड़ी कर रहे है। इस संबंध में ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला परिषद की कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी को ज्ञापन सौंपा है।

दोषियों ने प्रार्थना पत्र को गलत बताया

इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पूर्व में 16 मार्च को भी शिकायत के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। तब परंतु दोषियों की ओर से प्रार्थना पत्र को निराधार बताया गया था। ग्रामीणों के अनुसार आरोप लगाया कि जिन व्यक्तियों का नाम मनरेगा में चल रहा है। उन्हें घर बैठे पैसे दिए जा रहे हैं। इसमें सरपंच की मिलीभगत है। मनरेगा में काम करने वाले जंगीर सिह और कुलदीप सिंह के पास 4 हेक्टेयर से ज्यादा कृषि भूमि है। इनके पास पीलीबंगा फोरलेन पर बहुत बड़ी दुकान है।

इस तरह से मनरेगा में हो रहा फ्रॉड

जो करोड़ों की सम्पति है। वहीं गांव के धनराज और उसकी बहन सुनीता अध्ययनरत हैं। फिर भी इनका नाम मनरेगा में है। इनके पिता रामचन्द्र का भी नाम मनरेगा में है। जिन सभी के खाते में रूपये आते है। इसके पास 3 हेक्टेयर अच्छी जमीन है। रामरख भाटी, मेजर सिंह, जगराज सिंह के पास भी अपनी कृषि भूमि है। ये व्यक्ति कभी मनरेगा में काम करने नहीं गए। लेकिन खाता में काम का रूपया आता है। ग्रामीणों के अनुसार पूर्व में सौंपे गए प्रार्थना पत्र को निराधार बताकर दबाने की कोशिश की जा रही है।

लाखों-करोड़ों की सम्पति के मालिक

जबकि लाखों-करोड़ों की सम्पति के मालिकों (Hanumangarh News) के नाम मनरेगा में नाम हैं। वहीं दूसरी तरफ जो मनरेगा योजना में पात्र हैं। वे बेरोजगार घूम रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की कि शिकायत की जांच करवा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। सभी अपात्र व्यक्तियों के नाम मनरेगा से हटाए जाएं। इस मौके पर पूर्व सरपंच भूपेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश, रमेश सिंह, जगविन्द्र सिंह, जगजीत सिंह, सोनू, बनवारी लाल, फिरोज सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: जयपुर में बच्चे को लगा साढ़े 17 करोड़ का इंजेक्शन, करीब 23 महीने के हृदयांश...

यह भी पढ़े: वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दाखिल किया नामांकन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो