टोंक के बालीथल गांव के सरकारी स्कूल में हंगामा ! उप प्रधानाचार्य पर विवादित टिप्पणी का आरोप
Rajasthan News Tonk: टोंक। जिले में एक सरकारी स्कूल के उप प्रधानाचार्य पर धर्म पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है। इस टिप्पणी से गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया और उप प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
उप प्रधानाचार्य पर विवादित टिप्पणी का आरोप
धर्म पर विवादित टिप्पणी का यह मामला टोंक जिले के उनियारा उपखंड के बालीथल गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। आरोप है कि स्कूल के उप प्रधानाचार्य राजेश फुलवारिया ने 28 अगस्त को विवादित टिप्पणी की थी। मगर मामला अब ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद सामने आया है।
उप प्रधानाचार्य के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया धरना
उप प्रधानाचार्य की टिप्पणी से नाराज ग्रामीण आज मंगलवार को एकत्रित होकर स्कूल पहुंच गए। ग्रामीणों ने विवादित टिप्पणी करने वाले उप प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की मांग को लेकर स्कूल में धरना देना शुरू कर दिया और स्कूल स्टाफ को जमकर खरीखोटी भी सुनाई।(Rajasthan News Tonk)
प्रधानाचार्य के समझाने पर शांत हुआ ग्रामीणों का गुस्सा
स्कूल में हंगामे की सूचना पर प्रधानाचार्य रामप्रसाद मीना ग्रामीणों को समझाने पहुंचे। प्रधानाचार्य ने ग्रामीणों को कहा कि मामले में जांच करवाई जाएगी और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन के बाद जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।(Rajasthan News Tonk)
उप प्रधानाचार्य बोले- ग्रामीणों के आरोप निराधार
इस मामले में उप प्रधानाचार्य का कहना है कि आरोप बिल्कुल निराधार हैं। वो सरकारी स्कूल में नामांकन बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। गांव में निजी विद्यालय भी हैं, ऐसे में उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। इधर, प्रधानाचार्य रामप्रसाद मीणा का कहना है कि उप प्रधानाचारय को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो मामला उच्चाधिकारियों के पास भेजेंगे।
यह भी पढ़ें : सात समंदर पार से आए विदेशी पावणो से गुलजार जैसलमेर का लाठी, अब मार्च तक यहीं रहेंगे कुरजां
यह भी पढ़ें :राजस्थान में बारिश जारी ! आज 6 संभागों में बारिश की संभावना, कल कई जगह भारी बरसात का अलर्ट, जानें