• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पेपर लीक की बीमारी जड़ से होगी खत्म! बदल जाएगा RPSC का ढांचा, जानें भजनलाल सरकार का पूरा प्लान?

RPSC Ajmer: राजस्थान लोक सेवा आयोग को लेकर राजनीतिक बयानबाजी के बीच सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सरकार RPSC को लेकर क्या बदलाव करने जा रही है। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी अजमेर पहुंचे, तो उनसे भी RPSC...
featured-img

RPSC Ajmer: राजस्थान लोक सेवा आयोग को लेकर राजनीतिक बयानबाजी के बीच सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सरकार RPSC को लेकर क्या बदलाव करने जा रही है। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी अजमेर पहुंचे, तो उनसे भी RPSC को लेकर सवाल किया गया। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने RPSC (Vasudev Devnani On RPSC) के सवाल पर सिर्फ यही कहा कि इस विषय में मुख्यमंत्री ही बताएंगे। मैं कुछ बताकर कंट्रोवर्सी में नहीं पड़ूंगा।

RPSC के पुनर्गठन को लेकर उठ रहे सवाल

राजस्थान में सरकारी भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक में RPSC सदस्यों की भूमिका सामने आने के बाद से RPSC को लेकर सवाल उठ रहे हैं। क्या भजनलाल सरकार RPSC का पुनर्गठन करने जा रही है ? RPSC में सरकार की ओर से अब क्या- क्या बदलाव किए जा सकते हैं। इन सवालों के बीच RPSC को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी चरम पर है। हाल ही कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी RPSC को लेकर बयान दिया है।

मुख्यमंत्री ही बताएंगे RPSC पर क्या होगा फैसला- देवनानी

RPSC के पुनर्गठन पर अजमेर आए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से भी सवाल किया गया, हालांकि उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री ही बताएंगे । मगर सूत्रों के मुताबिक देवनानी ने पिछले दिनों हरियाणा लोक सेवा आयोग के बारे में स्टडी कर एक रिपोर्ट तैयार की थी। यह रिपोर्ट देवनानी की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंपी गई। बताया जा रहा है इस रिपोर्ट में RPSC सदस्यों को लेकर सुझाव दिया गया है।

RPSC में कई तरह के बदलावों की हो रही चर्चा

सूत्रों के मुताबिक पेपरलीक जैसे मामलों में RPSC सदस्यों की भूमिका सामने आने के बाद अब RPSC सदस्यों के चयन को लेकर भी सरकार नए नियम की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक RPSC में सदस्यों की संख्या बढ़ सकती है। मगर नए सदस्यों का चयन राजनीतिक दल के हिसाब से नहीं होगा। बल्कि योग्यता के आधार पर RPSC में सदस्य मनोनीत किए जाएंगे। माना जा रहा है RPSC को निष्पक्ष-पारदर्शी बनाए रखने के लिए सरकार ऐसा फैसला कर सकती है।

यह भी पढ़ें :प्रिसिंपल पर छात्रा से 'गंदी बात' करने के आरोप, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित, जांच जारी

यह भी पढ़ें :भीलवाड़ा के शाहपुरा में तनाव ! गणपति विसर्जन के बाद पांडाल में मिले जानवर के अवशेष, बाजार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो