राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota: देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल... 180Kmph की स्पीड...गिलास से पानी की बूंद तक नहीं गिरी

देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का कोटा में स्पीड ट्रायल किया गया। इस दौरान ट्रेन की खासियत देखने को मिली।
01:20 PM Jan 08, 2025 IST | Rajasthan First

Vande Bharat Train Trial Kota: देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का राजस्थान के कोटा में ट्रायल किया गया। (Vande Bharat Train Trial Kota) इस दौरान कोटा के रेल ट्रैक पर ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी, मगर ट्रेन में रखे पानी के गिलास से पानी की एक बूंद तक नीचे नहीं गिरी। माना जा रहा है कि 26 अलग-अलग टेस्ट के बाद अब इस ट्रेन को जल्द ही ट्रैक पर देखा जा सकेगा।

कोटा में स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल

देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन रवानगी के लिए तैयार हो चुकी है। राजस्थान में कोटा रेल मंडल के ट्रैक पर इस ट्रेन का ट्रायल किया गया। इस दौरान ट्रेन की 26 बार टेस्टिंग की गई, जिसमें ट्रेन की कपलर, एयर सस्पेंशन, ब्रेक सिस्टम के साथ घुमाव पर स्पीड को लेकर टेस्टिंग की गई। इस दौरान ट्रेन की बेहतरीन क्षमता देखने को मिली। जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन 800 से 1200 किलोमीटर की दूरी के लिए तैयार की गई है, जिसका संचालन जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

180 की स्पीड...गिलास से नहीं गिरा पानी!

देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल के दौरान ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया गया। इस दौरान सस्पेंशन जांच के लिए ट्रेन में कांच के गिलास में पानी भरकर रखा गया। मगर इतनी स्पीड के बावजूद भी गिलास से पानी की एक बूंद तक नीचे नहीं गिरी। जो इस ट्रेन की खासियत को दिखाता है। इस ट्रायल के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन के ट्रायल का वीडियो ट्वीट किया।

इमरजेंसी ब्रेक लगाए...33 सैकंड में थमी

स्लीपर वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल के दौरान मोबाइल स्क्रीन पर ट्रेन की स्पीड देखी गई। ट्रायल के वीडियों में साफ दिख रहा है कि ट्रेन का स्पीडो मीटर 180 पर पहुंच गया, उसके पास में ही पानी से भरा गिलास रखा हुआ है, मगर पानी के गिलास से एक भी बूंद पानी नहीं गिरा। वहीं इसके बाद ब्रेक की टेस्टिंग की गई। जिसमें इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर महज 33 सैकंड में ट्रेन रुक गई।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: यमुना जल समझौते से राजस्थान को क्या फायदा ? क्या बोले राजस्थान-हरियाणा के मुख्यमंत्री?

यह भी पढ़ें: विधानसभा गेट पर रिश्वत लेते पकड़ा गया अफसर, क्या छुपा था उसके पास? पूरी कहानी सामने आई!

Tags :
Kota NewsKota Railway DivisionRajasthan Newssleeper Vande Bharat Train Trial KotaUnion minister ashvini vaishnavVande Bharat Train Trial Kotaकोटा न्यूज़राजस्थान न्यूज़रेल मंत्री अश्विनी वैष्णववंदे भारत ट्रेन ट्रायल कोटास्लीपर वंदे भारत ट्रेन ट्रायल कोटा
Next Article