Bundi: वंदेभारत की राह में गुस्ताखी...ट्रैक पर रखा लोहे का सरिया, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
Vande Bharat Derail Attempt: (अर्जुन अरविंद और रियाजुल हुसैन) राजस्थान में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश सामने आई है। (Vande Bharat Derail Attempt) उदयपुर- आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस के रुट पर बूंदी स्टेशन के पास ट्रैक पर लोहे की रॉड रखी हुई थी। हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ से ट्रेन डिरेल होने से बच गई। जिससे बड़ा हादसा टल गया।
वंदे भारत ट्रेन के ट्रैक पर रखी लोहे की रॉड
बून्दी में उदयपुर-आगरा वंदेभारत एक्सप्रेस के मार्ग पर बूंदी स्टेशन के आगे सुबह करीब 9:20 बजे ट्रैक पर बदमाशों ने 3-4 फीट लंबा लोहे का रॉड रख दिया। यह रॉड टाइबार फेंसिंग की है, जिसे रेलवे आवास वगैरह में इस्तेमाल करता है।हालांकि लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को पहले ही ब्रेक लगाकर रोक दी। वहीं इस बीच ट्रेन के बाइब्रेशन से लोहे की रॉड ट्रैक से हट गई। इसके बाद रनिंग स्टाफ ने ट्रेन रोककर कंट्रोल रूम सूचना दी। इसके बाद रॉड को वहां से हटाया गया।
10 मिनट देरी से रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन
इस घटना के बाद ट्रेन करीब 10 मिनट तक वहां खड़ी रही। इस कारण ट्रेन करीब 10 मिनट बाद गंतव्य की ओर रवाना हुई। ट्रेन कोटा स्टेशन पर 5 मिनट देरी से 9 बजकर 55 मिनट पर पहुंची। कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन का कहना है कि अब इस मामले में पश्चिम उत्तर रेलवे की टीम जांच कर रही है। आपको बता दें कि उदयपुर-आगरा कैंट वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत इसी साल 2 सितंबर से हुई थी। यह सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलती है। बुधवार, शुक्रवार और रविवार को इस ट्रेन का संचालन उदयपुर से जयपुर के बीच हो रहा है।
पहले भी हुईं ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश
आगरा रूट पर वंदे भारत के साथ 4 महीनों में इस तरह का यह पहला मामला है। मगर उदयपुर-जयपुर वंदे भारत की शुरूआत के 2 महीनों में ही 3 बार ट्रेन पर पथराव, ट्रैक पर पत्थर बोल्ट मिलने जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। 25 सितंबर को चंदेरिया के पास उदयपुर-जयपुर वंदे भारत पर पथराव हुआ था। 2 अक्टूबर को चित्तौडगढ़ के पास ट्रैक पर पत्थर, बोल्ट, क्लिप लगाकर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई। अब ट्रैक पर लोहे की रॉड रखने का मामला सामने आया है। फिलहाल रेलवे मामले की जांच में जुट गया है।
यह भी पढ़ें: Kotputli Borewell Accident: चेतना की जिंदगी से जंग जारी...अब बारिश बनी मुसीबत, बस कुछ फीट दूरी पर रैट माइनर्स
.