राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Lok Sabha Election Result 2024 जालौर में वैभव गहतोल की करारी हार, भाजपा के लुंबाराम चौधरी से हारने के बाद क्या बोले गहलोत ?  

Lok Sabha Election Result 2024 जालोर। राजस्थान की जालौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत चुनाव हार गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की हार से कांग्रेस झटका लगा है। यहां भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी...
10:43 AM Jun 05, 2024 IST | Ranjan Ravi

Lok Sabha Election Result 2024 जालोर। राजस्थान की जालौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत चुनाव हार गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की हार से कांग्रेस झटका लगा है। यहां भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने वैभव गहलोत को दो लाख से ज्यादा वोटों से परास्त किया है। हालांकि हार के बाद वैभव गहलोत ने कहा कि ‘‘मैं जालौर की जनता के सुख दुख में आगे भी खड़ा रहूंगा’’।

 भाजपा प्रत्याशी को दी जीत की बधाई

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे की हार से सियासी गलियारे में तरह-तरह की बातें हो रही है। एक तरफ राजस्थान में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है दूसरी तरफ सीएम के बेटे की जबरदस्त हार ने कई सवाल खड़े किए हैं। हालांकि हार के बाद वैभव गहलोत ने कहा कि  ‘‘मैं बीजेपी के प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी को जीत की बधाई देता हूं । साथ ही उम्मीद करता हूं कि वह जालौर-सांचोर के पिछड़ेपन को दूर कर इसे आगे ले जाएंगे’’। बताते चलें कि इस सीट पर लुंबाराम चौधरी को 796783 वोट मिले जबकि वैभव गहलोत को 595240 वोट मिले। इस तरह भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी 201543 वोट से विजयी घोषित किए गए।

 जालौर की जनता को दिया भरोसा

वैभव गहलोत ने हार के बाद अपने मतदाताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ‘’जालौर के लोगों के हर दुख-सुख में साथ रहा, बीजेपी के साथी नहीं पहुंचते थे लेकिन मैं पहुंचता था। उन्होंने ये भी कहा कि "आगे भी मैं उनके हर सुख-दुख में साथ खड़ा रहूंगा।’’ वहीं वैभव गहलोत ने आगे कहा कि "मैं कांग्रेस के साथियों का धन्यवाद देना चाहता हूं "।

कांग्रेस ने शानदार तरीके से लड़ा चुनाव

अपनी हार के बाद वैभव गहतोल ने कहा कि ‘’ कांग्रेस के लिए यह सीट मुश्किल सीटों में से । भाजपा यहां पिछले 20 सालों से जीतती आ रही है। कांग्रेस नेता वैभव गहलोत ने कहा कि नतीजे हमारे पक्ष में नहीं हैं, लेकिन आगे की रणनीति जनता के साथ खड़े होने की है। मैं भाजपा उम्मीदवार को जीत की बधाई देता हूं"।

यह भी पढ़ें : NDA Meeting In Delhi: आज ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है NDA, दिल्ली में होगी बड़ी बैठक

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Chunav 2024 Results: चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी का संबोधन, कहा- ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत

Tags :
Ashok GahlotJalore NewsJalore Sirohi LokSabha SeatVaibhav Gehlot
Next Article