उत्कर्ष कोचिंग गैस लीक: इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन? पायलट, जूली ने उठाए सवाल
Utkarsh Coaching Gas Leak: जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग में स्टूडेंट्स के बेहोश होने के मामले पर अब सियासत भी गर्माने लगी है। (Utkarsh Coaching Gas Leak) छात्र नेता निर्मल चौधरी कोचिंग संस्थानों की जांच की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। तो विपक्ष ने भी घटना पर चिंता जताते हुए इसकी जांच की मांग की है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा नियमों की सख्ती से पालना करवाई जाए।
'इस गंभीर लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन'
जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में 12 स्टूडेंट्स के बेहोश होने का मामला अब तूल पकड़ रहा है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने घटना पर चिंता जताते हुए सरकार से इस घटना की जांच कराने की मांग की है। सचिन पायलट का कहना है कि शहर में दूरदराज से स्टूडेंट्स पढ़ने आते हैं। सुरक्षा नियमों की पालना नहीं होने की वजह से अगर कोई अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन है? राज्य सरकार को इस घटना की जांच करानी चाहिए। इसके साथ ही कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा नियमों की भी सख्ती से पालना करवाई जाए।
कोचिंग सेंटर्स की जांच की उठी मांग
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी घटना को चिंताजनक बताया है। उन्होंने कहा कि यह घटना स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों लिहाज से खतरनाक है। यह हमारी शिक्षा प्रणाली की कमियों को उजागर करती है। सरकार को तुरंत इस मामले की जांच करवानी चाहिए। इधर, छात्र नेता निर्मल चौधरी के नेतृत्व में छात्रों ने भी इस घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। छात्र नेता निर्मल चौधरी ने कहा कि सरकार को सभी कोचिंग सेंटर्स की जांच करवानी चाहिए कि इनमें नियमों की पालना हो रही है या नहीं?
उत्कर्ष कोचिंग में बेहोश हुए थे 12 स्टूडेंट
यह मामला जयपुर के महेश नगर स्थित उत्कर्ष कोचिंग क्लास का है। जहां रविवार को दूसरी मंजिल पर क्लास रुम में छात्र- छात्राएं कोचिंग ले रहे थे। छात्रों का कहना है कि अचानक क्लास रुम में अजीब सी बदबू आने लगी। सीवरेज चैम्बर से निकलने वाली गैस जैसी यह बदबू इतनी तेज थी कि 12 स्टूडेंट बेहोश हो गए। कोचिंग प्रबंधन ने एम्बुलेंस बुलाकर स्टूडेंट्स को अस्पताल भेजा। अब आज नगर निगम की टीम इस मामले में जांच करेगी।ग की है।
यह भी पढ़ें:जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग में गैस रिसाव से मची अफरा-तफरी, 12 छात्र बेहोश, क्या था असली कारण?
यह भी पढ़ें:राजस्थान में सियासी हलचल! राजकुमार रोत ने अमित शाह से की मुलाकात, जानें क्या था खास मुद्दा