• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

किचन में तड़के की वजह से बच्चे हो गए बेहोश! उत्कर्ष कोचिंग गैस कांड पर बोली SHO कविता शर्मा

Utkarsh Coaching Accident:उत्कर्ष कोचिंग इंस्टिट्यूट में छात्रों के बेहोश होने की घटना के बाद से पूरे राजस्थान में हड़कंप मच गया है। जहां एक ओर सोडाला एसीपी योगेश चौधरी ने गटर की जहरीली गैस को इस घटना का कारण...
featured-img

Utkarsh Coaching Accident:उत्कर्ष कोचिंग इंस्टिट्यूट में छात्रों के बेहोश होने की घटना के बाद से पूरे राजस्थान में हड़कंप मच गया है। जहां एक ओर सोडाला एसीपी योगेश चौधरी ने गटर की जहरीली गैस को इस घटना का कारण बताया, वहीं महेश नगर थाना इंचार्ज कविता शर्मा ने कुछ और ही दावा किया। (Utkarsh Coaching Accident)उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह किचन में लगे तड़के को छात्रों के बेहोश होने की वजह बताती नजर आ रही हैं। इस बयान ने सोशल मीडिया पर युवाओं का गुस्सा और बहस छेड़ दी है। कविता शर्मा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं, जिनमें कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।

एसीपी का बयान...गटर से आ रही बदबू का असर

सोडाला एसीपी योगेश चौधरी ने इस घटना के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो क्लासरूम में गटर से आ रही बदबू के कारण दम घुटने की संभावना जताई। उनका कहना था कि शायद इस कारण छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए। इस दौरान एसएचओ कविता शर्मा ने बयान दिया कि कोचिंग के ऊपर बने किचन में तड़का लगाया जा रहा था, जिसका धुआं छात्रों तक पहुंचा और इसी से बेहोशी की घटना हुई।

उत्कर्ष कोचिंग की बिल्डिंग सीज, जांच जारी

इस घटना के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती 2 विद्यार्थियों की हालत स्थिर बताई जा रही है, जबकि 3 स्टूडेंट्स को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। नगर निगम की टीम यह जांच कर रही है कि क्या कोचिंग संस्थान ने किसी नियम का उल्लंघन किया था। साथ ही FSL टीम भी इस मामले की जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि वह कौन सी गैस थी, जिसने छात्रों को बेहोश किया और वह गैस कहां से आई।

 कविता शर्मा का नाम फिर से सुर्खियों में

कविता शर्मा पहले भी चर्चाओं में रही हैं, जब 3 दिसंबर को कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और उन्होंने महेश नगर में सीआई कविता शर्मा के खिलाफ तीखी बहस की थी। इस बहस में किरोड़ी ने कविता शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाले छात्र नेताओं के परिवारों को परेशान करने का आरोप भी शामिल था।

यह भी पढ़ें:जानलेवा कोचिंग संस्थानों की मनमानी और कितने हादसे? आखिर क्यों बेजान पड़ा है जयपुर में बना भव्य कोचिंग हब? 

यह भी पढ़ें:उत्कर्ष कोचिंग गैस लीक: इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन? पायलट, जूली ने उठाए सवाल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो