• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bikaner News : बीकानेर में बिजली निगम के दफ्तर में तोड़फोड़, गांव में ट्रांसफार्मर लगवाने आए थे लोग

Bikaner News : बीकानेर। बीकानेर में बिजली निगम के कार्यालय में तोड़फोड़ का मामला सामने आया। शहर में पुलिस लाइन के पास बने जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता ग्रामीण कार्यालय में सुबह कुछ लोग आए थे। इन लोगों ने ट्रांसफार्मर...
featured-img

Bikaner News : बीकानेर। बीकानेर में बिजली निगम के कार्यालय में तोड़फोड़ का मामला सामने आया। शहर में पुलिस लाइन के पास बने जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता ग्रामीण कार्यालय में सुबह कुछ लोग आए थे। इन लोगों ने ट्रांसफार्मर लगवाने को लेकर बात की, इसी दौरान भीड़ में से कुछ युवकों ने निगम दफ्तर में तोड़फोड़ शुरु कर दी।

ट्रांसफार्मर के काम से आए थे ग्रामीण

जोधपुर डिस्कॉम ग्रामीण सहायक अभियंता कार्यालय के सहायक अभियंता धीरज विश्नोई ने बताया कि निगम दफ्तर में तोड़फोड़ की घटना आज सुबह हुई। जामसर थाना क्षेत्र के गैरसर गांव के ग्रामीण बिजली ट्रांसफार्मर से जुड़े काम के लिए ऑफिस आए थे। इस गांव में खेजड़ी का पेड़ बीच में होने से काम रुका हुआ था। इस बारे में ग्रामीणों को बताकर समस्या का समाधान होने की जानकारी दे रहे थे।

बिजली दफ्तर में तोड़फोड़ का आरोप

बिजली निगम के सहायक अभियंता धीरज विश्नोई के मुताबिक ट्रांसफार्मर के काम को लेकर ग्रामीणों से बातचीत चल रही थी। इस बीच भीड़ में से पांच-सात युवक निकले। इन युवकों ने ऑफिस डेस्क पर रखा कम्प्यूटर और अन्य सामान नीचे गिरा दिया। तोड़फोड़ करने लगे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

बिजली निगम दफ्तर में तोड़फोड़ की जानकारी मिलने पर एएसपी सिटी दीपक शर्मा, डीएसपी सिटी श्रवण दास पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने कर्मचारियों से बातचीत की और घटना को लेकर जानकारी ली। बिजली निगम के कर्मचारियों ने भी प्रदर्शन कर  आक्रोश जताया। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तोड़फोड़ के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।(Bikaner News)

यह भी पढ़ें : Jaipur News: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को बताया हिस्ट्रीशीटर

यह भी पढ़ें :  Banswara News: भारत आदिवासी पार्टी के अध्यक्ष ने अनुशासनहीनता पर की कार्रवाई, इस विधायक को भी थमाया नोटिस

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो