राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Latest News: अब नहीं होना पड़ेगा बिजली से परेशान, कालीसिंध थर्मल पॉवर प्लांट की पहली यूनिट की शुरूआत

Rajasthan Latest News: झालावाड़। राजस्थान के लोगों को अब बिजली की समस्या से जल्दी ही निजात मिलेगी। यहां की कालीसिंध थर्मल पावर परियोजना की सात दिन पहले बंद हुई यूनिट को फिर से स्टार्ट कर दिया गया है। इससे बिजली...
07:14 PM May 28, 2024 IST | Pushpendra Trivedi

Rajasthan Latest News: झालावाड़। राजस्थान के लोगों को अब बिजली की समस्या से जल्दी ही निजात मिलेगी। यहां की कालीसिंध थर्मल पावर परियोजना की सात दिन पहले बंद हुई यूनिट को फिर से स्टार्ट कर दिया गया है। इससे बिजली की परेशानी से काफी राहत मिलेगी क्योंकि 1 लाख 44 हजार यूनिट का उत्पादन शुरू हो गया है। बता दें कि सात दिन पहले कालीसिंध थर्मल पावर परियोजना की पहली इकाई को पंखे की खराबी के कारण बंद कर दिया था।

600 मेगावाट बिजली यूनिट शुरू

झालावाड़ की थर्मल पावर परियोजना में 600-600 मेगावाट की दो इकाइयां हैं जिसमें कुल 2 लाख 88 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन होता है। ऐसे में पहली इकाई बंद होने से बिजली का संकट गहराने लगा था। खास तौर पर ग्रामीण एरिया में कटौती बढ़ गई थी।

वहीं, झालावाड़ को मिलने वाली बिजली पूरी तरह से नहीं मिल पा रही थी। थर्मल पावर प्लांट के चीफ इंजीनियर केएल मीणा ने बताया कि कालीसिंध थर्मल की एक नंबर यूनिट को सिंक्रोनाइज कर दिया गया है। फिलहाल, उत्पादन शुरू हो गया और देर रात तक फुल लोड पर आ जाएगा। (Rajasthan Latest News)

नहीं होगी 2 घंटे की कटौती

बता दें कि कालीसिंध थर्मल की एक नंबर यूनिट पिछले पांच-छह दिन से पीए फैन में तकनीकी खराबी आने से बंद हो गई थी। इससे जिले में बिजली (Rajasthan Latest News) का उत्पादन आधा ही रह गया। वहीं, गर्मी के मौसम में 20 फीसदी बिजली की खपत ज्यादा होने लगी है।

हालांकि, दोनों यूनिट से 1200 मेगावाट विद्युत उत्पादन होने से लोगों को बिजली कटौती में राहत मिलेगी। अभी जिले में कई जगह एक से दो घंटे की अघोषित कटौती की जा रही थी लेकिन अब जल्द ही राहत मिलेगी।

सूरतगढ़-भेल की टीमों ने किया काम

कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट के एक नंबर फैन को सुधारने के लिए सूरतगढ़, भेल और कोटा से इंजीनियर (Rajasthan Latest News) बुलाए गए थे। करीब 12 एक्सपर्ट इंजीनियरों के मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने साइट पर रोटर का काम संभाला। वहीं, कुछ एम्पलॉई ने वर्कशॉप पर दिन-रात काम किया। इन्हीं सब प्रयासों की वजह से एक नंबर यूनिट स्टार्ट हो सकी।

ये भी पढ़ें: Rajkot TRP Mall Game Zone Fire : सिर्फ एक चिंगारी और लाइफ का गेम ओवर ! गेम जोन मालिक सहित 10 लोग हिरासत में, कारणों की जांच जारी 

Tags :
Breaking NewsDausa Latest News TodayElectricity Supply CrisisJhalawar NewsKalisindh Power StationKalisindh Thermal Plant In JhalawarRajasthan Latest NewsRajasthan NewsThurmal Power Unit
Next Article