बूंदी के मुकेश की हुई फिलीपींस की 'मैरी'...मोहब्बत के लिए पार किए 7 समंदर, फेसबुक पर हुआ था प्यार
Bundi Unique Wedding : राजस्थान के बूंदी में एक अनोखी शादी की खूब चर्चा हो रही है। यहां फिलीपींस की एक युवती ने बूंदी के एक दुकानदार से शादी रचाई है। शादी के लिए वह फिलीपींस से परिवार के साथ भारत आई और हमेशा के लिए बूंदी के मुकेश की हो गई।
फेशबुक पर हुआ था प्यार
कहते हैं ना कि प्यार को सरहदों की सीमाओं में बांध कर नहीं रखा जा सकता। इन बात को सिद्ध किया फिलीपींस की मैरी और राजस्थान के बूंदी के रहने वाले मुकेश ने। 14 साल पहले मैरी और मुकेश की दोस्ती फेशबुक पर हुई थी। फिर दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने शादी करने की ठान ली। दोनों की राह में रोड़ा सिर्फ देश की सीमा थी लेकिन इस मुश्किल को आसान किया दुल्हन मैरी की चाहत ने। वह अपने प्यार को पाने के लिए फिलीपींस से भारत आई और मैरी और मुकेश सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो गए।
#Bundi: आखिरकार मुकेश की हुई मैरी, हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ दोनों ने लिए 7 फेरे
बूंदी में 7 समुंदर पार कर अपने दोस्त से शादी करने पहुंची फिलिफिन्स की युवती "मैरी" ने आखिरकार सोमवार रात मन्दिर में हिन्दू रीति रिवाजों के साथ शादी कर ली। शादी के दौरान पूरे समय मोहल्ले में उत्साह… pic.twitter.com/RgjhuEm6RW
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) June 25, 2024
दुल्हा दुकानदार दुल्हन सऊदी अरब की कंपनी में करती है काम
बताते चलें कि बूंदी का रहने वाला मुकेश किराने की दुकान चलाता है, जबकि मैरी सऊदी अरब में एक कंपनी में काम करती है। मैरी ने बताया है कि 14 साल पहले उसकी पहचान बूंदी शहर के ऊंदलिया की डूंगरी के दुकानदार मुकेश शर्मा से फेसबुक पर हुई थी। पहले दोनों के बीच चैट के जरिए बात हुई फिर दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। दोनों ने अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दी।
दोनों ने दूसरे के परिजनों से एक दूसरे को मिलवाया भी। मैरी टूरिस्ट वीजा पर पहले मुंबई आई। मुकेश उसे लेने के लिए मुंबई गया था। मुकेश जब मैरी को लेकर अपने गांव आया तो वहां पहले से ही गांव के लोग ढोल-नगाड़े लेकर खड़े थे। लोगों ने मैरी और मुकेश का दिल से स्वागत किया। फिर शुरू हो गई शादी की तैयारी।
दोस्त ने किया कन्यादान
फिलीपींस की दुल्हन को देख कर मुकेश के परिजन और गांव वाले बेहद खुश थे। इस शादी में प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपनी भूमिका निभाई। सरकारी दस्तावेज पूरे किए गए। परिजनों ने शुभ मुहूर्त देखकर दोनों की शादी करवा दी। खास बात रही कि पूरे हिंदू रीति रिवाज से यह शादी पूरी की गई। दूल्हे का एक दोस्त दुल्हन का भाई बना और उसने मैरी का कन्यादान किया। शादी में बड़ी संख्या में आस-पास के लोग भी जमा हुए। सबने युवक की बिंदौरी में खूब डांस भी किया।
मैरी के परिजन भी ढोल की थाप पर थिरके
मैरी और मुकेश की शादी में हर तरफ आनंद और खुशी का माहौल रहा। मैरी भी अपनी शादी में खूब खुश दिखी। दुल्हन मैरी ने अपने परिजनों के साथ सड़क पर ढोल की थाप पर डांस भी किया। इसके बाद दूल्हे मुकेश शर्मा और विदेशी दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर सात फेरे लिए।
यह भी पढ़ें : Stree 2 Teaser: मेकर्स ने रिलीज़ किया 'स्त्री 2' का जबरदस्त आतंक टीजर, श्रद्धा-राजकुमार ने बढ़ाई फैंस की दिल की धड़कनें
.