"5 साल का कुराज भूल गए क्या...इतने बौखला क्यों गए" गजेंद्र शेखावत का पूर्व CM गहलोत पर तीखा हमला
Union Minister Shekhawat On Ashok Gehlot: जोधपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भजनलाल सरकार को लेकर की गई टिप्पणी पर अब सियासी वार-पलटवार शुरु हो गया है। पूर्व CM गहलोत ने राजस्थान सरकार को लेकर कहा था कि राजस्थान में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है। अब गहलोत के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पलटवार किया है। (Union Minister Shekhawat On Ashok Gehlot)
"अपने गिरेबान में झांककर देखिए..." शेखावत का गहलोत पर तीखा पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रदेश सरकार पर दिए बयान पर टिप्पणी करते हुए शेखावत ने कहा - मुझे लगता है कि इन सबको अपनी गिरेबां में झांककर देखना चाहिए.
राजस्थान की जनता ने पिछले 5 साल के कुराज को भोगा है,… pic.twitter.com/mlgYmcWHfK
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) October 7, 2024
'पिछले 5 साल कुराज भोगा, पब्लिक सब जानती है'
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राजस्थान में 'सरकार नहीं सर्कस चल रहा' वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सियासी पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि राजस्थान में पिछले 5 साल जनता ने कुराज भोगा है, सब देखा है। जनता इनको अच्छी तरह जानती है।
मुझे लगता है इन सबको अपने गिरेबां में देखना चाहिए। राजस्थान में पिछले 5 साल कैसे हालात रहे। महिला अत्याचार कई गुना बढ़ गए। इनकी सरकार में पेपर लीक हुए, इसके बावजूद वह खुद आगे बढ़कर क्लीन चिट देते रहे। अब हकीकत सामने आ रही है तो ऐसे स्टेटमेंट दे रहे हैं।
राजस्थान में सरकार नहीं सर्कस चल रहा- गहलोत
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जोधपुर में राज्य सरकार को लेकर बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा कि राजस्थान में गवर्नेंस की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जोधपुर में हमने दिव्यांग यूनिवर्सिटी खोली। अब उसका अब कोई पता ही नहीं है। हमने जो घोषणाएं कीं, उन पर काम धीमा चल रहा है।
राजस्थान की स्थिति बड़ी नाजुक है। राजस्थान में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है। कोई मंत्री इस्तीफा दे रहा है, कोई MLA इस्तीफा देने की धमकी दे रहा है। मुख्यमंत्री को गवर्नेंस पर ध्यान देना चाहिए, दौरे कम करने चाहिए। उन्होंने डेंगू के कहर पर भी चिंता जताई थी।
यह भी पढ़ें:भजनलाल सरकार करेगी पुलिस की SI परीक्षा रद्द! 6 मंत्री तय करेंगे लाखों युवाओं का भविष्य
यह भी पढ़ें:Bundi: गुरुकुल अग्निकांड ! 5 दिन संघर्ष के बाद जिंदगी की जंग हार गया शिवशंकर
.