भारत में स्काई डाइविंग को लेकर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा बयान, कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप
Gajendra Shekhawat on Sky diving in India जोधपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भारत में स्काइ डाइविंग की शुरू होने पर बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने 1975 में आपातकाल लगाकर संविधान को कुचलना का काम किया, अब संविधान की पुस्तक हाथ में लेकर संविधान बचाओ का नारा देते हैं।
स्काई डाइविंग पर 200 करोड़ खर्च करते हैं भारत के लोग
राजस्थान के जोधपुर पहुंचे केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बड़ी संख्या में घर पर आए लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं भी सुनीं। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि भारत से हजारों लोग दुबई, थाईलैंड, साउथ अफ्रीका में स्काई डाइविंग का रोमांचकारी एक्सपीरिएंस नुभव करने के लिए जाते हैं। भारत के लोग इन देशों में जाकर स्काइ डाइविंग पर 200 करोड़ज्यादा खर्च करते हैं। अब यह अपने देश में भी संभव है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
लंबे समय से चल रही थी स्काई डाइविंग की तैयारी
स्काई डाइविंग को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "भारत में लंबे समय से इस तरह की फैसिलिटी बने इसके लिए प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन कुछ बाधाओं के चलते नहीं हो पा रही थी। हरियाणा सरकार के साथ मिलकर इस टीम ने यह फैसिलिटी भारत में शुरू की है। शनिवार, 13 जुलाई का दिन भारत के लिए विशेष दिन था, क्योंकि भारत में पहली बार प्राइवेट सेक्टर में ऑर्गेनाइज रूप से इसकी शुरुआत हुई।"
#Jodhpur पहुंचे केंद्रीय पर्यटन मंत्री #GajendraSinghShekhawat ने बड़ी संख्या में घर पर आए लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं भी सुनीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि #Skydiving के लिए भारत से हजारों लोग #Dubai, #Thailand, #SouthAfrica में जाते हैं। भारतवासी 200 करोड़ से ज्यादा… pic.twitter.com/tv4UdPUbH8
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) July 14, 2024
स्काई डाइविंग सुखद अनुभव
उन्होंने कहा कि जब दुनिया वर्ल्ड स्काई डाइविंग डे (Gajendra Shekhawat on Skydiving) मना रही थी और भारत में इसकी शुरुआत हो रही थी तो मैंने निर्णय किया कि पर्यटन मंत्री होने के नाते मुझे भी शरीफ होना चाहिए। आने वाले समय में भारत में इस तरह के केंद्र और बनने के साथ ही भारत में इस दिशा में एक विशेष प्रगति होगी। भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में बहुत बड़ा उछाल आएगा।
कांग्रेस पर बरसे केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "जिस कांग्रेस ने 1975 में आपातकाल लगाकर संविधान को कुचलने का काम किया। संवैधानिक संस्थाओं को दबाने और कुचलने का काम किया। संवैधानिक संस्थाओं का चीर हरण किया। वह कांग्रेस पार्टी और उसके नेता अब संविधान की पुस्तक हाथ में लेकर संविधान बचाओ का नारा देते हैं। झूठा माहौल बनाया गया कि वर्तमान की सरकार एक संप्रदाय और विशेष वर्ग के विरोध में काम कर रही है। लोगों के बीच एक झूठ बोलने और परोसने का काम किया गया। लेकिन, हम सब ने देखा की जनता ने देश की जनता ने एक परिपक्व मानसिकता का परिचय देते हुए एक बार फिर तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए को सरकार बनाने का सौभाग्य दिया है।"
वायरल ऑडियो मामले में क्या बोले केंद्रीय मंत्री?
राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके OSD लोकेश शर्मा के ताजा ऑडियो मामले में गजेंद्र शेखावत ने कहा है, "इस ऑडियो के बाद मुझे लगता है कि जो बातें મૈં आपके माध्यम से सरकार को बताना चाहता था और न्यायालय को सुनाना चाहता था, वह सारी बातें अब इस ऑडियो के साथ सारी बातें स्पष्ट हो गई। किस तरीके से पूर्ववर्ती सरकार अपनी हिलती हुई कुर्सी को बचाने के लिए किस तरीके से अपने ही मंत्रियों के अपने ही लोगों के दूसरी पार्टी के नेताओं के फोन टैपिंग कर रहे थे। अब तो सब कुछ स्पष्ट हो गया है मामला न्यायालय में लंबित है और फैसला न्यायालय को करना है।"
राजस्थान बजट में हर व्यक्ति और क्षेत्र का ध्यान
राजस्थान के बजट पर बोलते हुए शेखावत ने कहा, "भजन लाल सरकार ने जिस तरीके से बजट पेश किया वह राजस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित बजट तो है ही साथ ही साथ में प्रधानमंत्री की जो परिकल्पना है कि 2047 तक भारत को विकसित भारत बने और प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बने बजट में हर विधानसभा और हर व्यक्ति के लिए काम हो इसको लेकर काम किया गया है।"
ये भी पढ़ें: BJP Meeting : लोकसभा चुनाव में BJP की कम सीट आने में विदेशी ताकतों का हाथ, कार्यसमिति में बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज
ये भी पढ़ें: Sky Diving Day : 53 की उम्र में स्काई डाइविंग कर बोले केंद्रीय मंत्री शेखावत- पर्यटन को नई ऊंचाई छूते देख रहा
.