• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Dausa: राजस्थान में दर्दनाक हादसा...दौसा में भीड़ में घुसा बेकाबू डंपर...पांच लोगों की ली जान

Uncontrolled Dumper Crushed 5 People Dausa:  पुष्पेंद्र घूमना. दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। यहां एक डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया। इसके बाद डंपर आसपास मौजूद भीड़ में घुस...
featured-img

Uncontrolled Dumper Crushed 5 People Dausa:  पुष्पेंद्र घूमना. दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। यहां एक डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया। इसके बाद डंपर आसपास मौजूद भीड़ में घुस गया और लोगों को कुचलते हुए आगे निकल गया। (Uncontrolled Dumper Crushed 5 People Dausa) इस हादसे में डंपर की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हुए हैं।

भीड़ में घुसा बेकाबू डंपर, पांच लोगों की मौत

राजस्थान के दौसा जिले में भीषण हादसा हुआ है। यहां लालसोट बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया। उस समय बस स्टैंड के आसपास काफी ट्रैफिक था और लोगों की भी काफी भीड़ थी। अनियंत्रित हुआ टैंकर पास से गुजर रहे बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए लोगों की भीड़ में घुस गया और लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ने लगा। बेकाबू डंपर को सड़क पर दौड़ता देख लोगों में अफरातफरी मच गई।

डंपर के नीचे से शव निकालने बुलानी पड़ी क्रेन

लोगों का कहना है कि डंपर अनियंत्रित होने के बाद सबसे पहले एक बस से टकराया। बस से टकराने के बाद भी डंपर कंट्रोल नहीं हुआ और भीड़ में घुस गया। इस दौरान काफी लोग डंपर की चपेट में आए, जबकि पांच लोगों की डंपर के नीचे आने से मौत हो गई। इसके बाद पुलिस- प्रशासन मौके पर पहुंचा। क्रेन की मदद से डंपर को हटाकर उसके नीचे से मृतकों के शव निकाले गए।

ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हुआ डंपर ? जांच जारी

सड़क पर चल रहा डंपर अचानक अनियंत्रित कैसे हो गया? इस बात का खुलासा होना अभी बाकी है। मगर प्रारंभिक तौर पर ब्रेक फेल होने की वजह से डंपर के अनियंत्रित होने की बात कही जा रही है। इधर, हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने नो एंट्री के बावजूद भारी वाहनों की एंट्री को लेकर नाराजगी जताई। कांग्रेस नेता कमल मीना ने बताया कि राजनीतिक शह पर नो एंट्री के बावजूद भारी वाहन प्रवेश कर रहे हैं। बजरी से भरे डंपर भीड़ भरे इलाकों में घुस रहे हैं। जिससे हादसे हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Jaisalmer: खेलते-खेलते लापता हुए दो बच्चे...7 घंटे बाद पड़ोसी के घर के टैंक में मिली लाश ? नहीं खुला मौत का राज

यह भी पढ़ें:Banswara: भील प्रदेश पर क्या बोले राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ? बांसवाड़ा में दिया बयान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो