• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

किसने भड़काई उदयपुर में हिंसा की चिंगारी? शहर में प्रदर्शन, तोड़फोड़ और पथराव...2 छात्रों के झगड़े से कैसे बिगड़ा माहौल

Udaipur Violence: राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में एक बार फिर सांप्रदायिक माहौल बिगड़ गया है जहां शुक्रवार को दो स्कूली छात्रों में चाकूबाजी की घटना ने शहर में सांप्रदायिक बवाल का रूप ले लिया. मिली जानकारी के मुताबिक...
featured-img

Udaipur Violence: राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में एक बार फिर सांप्रदायिक माहौल बिगड़ गया है जहां शुक्रवार को दो स्कूली छात्रों में चाकूबाजी की घटना ने शहर में सांप्रदायिक बवाल का रूप ले लिया. मिली जानकारी के मुताबिक शहर के घाटोल इलाके के एक सरकारी स्कूल में दो स्टूडेंट के झगड़े के कारण तनाव के हालात पैदा हो गए जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर उतरकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया और बाजार बंद करवाए. वहीं भीड़ ने सड़कों पर कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने माहौल खराब होने से पहले शहर में भारी पुलिस जाब्ता लगा दिया.

इधर दूसरी ओर घायल छात्र का महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं इस पूरे मामले पर उदयपुर के डीएम अरविंद पोसवाल ने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. इसके अलावा शहर भर में धारा-144 लागू कर दी गई है. वहीं उदयपुर की घटना को लेकर कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि वारदात में शामिल फरार हुए नाबालिग छात्र को डिटेन कर उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि इससे पहले भी साल 2022 में उदयपुर में कन्हैया लाल टेलर की गला काटकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद उदयपुर में कई महीनों तक अशांति कायम रही थी.

आखिर क्यों भड़की हिंसा?

बता दें कि उदयपुर में माहौल बिगड़ने के पीछे मुख्य वजह दो स्कूली छात्रों के बीच हुए विवाद को बताया जा रहा है जहां शुक्रवार सुबह उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भाटियानी चौहटा में आर्य समाज स्कूल के बाहर छात्रों में कुछ आपस में कहासुनी हो गई जिसके बाद एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. जानकारी के मुताबिक घायल छात्र का नाम देवराज है. दरअसल दोनों छात्रों की उम्र करीब 15 साल है जो एक ही क्लास में पढ़ते हैं. बताया जा रहा है कि जांघ में चाकू से दो-तीन वार होने से स्टूडेंट चिल्लाने लगा जिसके बाद उसे टीचर अस्पताल लेकर आए.

चाकूबाजी के बाद भड़का बवाल

वहीं बताया जा रहा है कि हमले के बाद आरोपी छात्र स्कूल से फरार हो गया जिसके कुछ देर बाद पुलिस ने डिटेन कर लिया. इधर चाकूबाजी की घटना के बाद स्कूल और इलाके में दहशत का माहौल हो गया जिसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और बाजार बंद करा दिए, कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की.इधर घटना के बाद शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने शहर के लगभग सभी इलाकों में भारी पुलिस बल लगाया है जहां शहर के करीब 15 थानों का जाब्ता लगाया है और अतिरिक्त जाब्ता भी कई इलाकों में तैनात किया गया है.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो