Udaipur Stabbing Case: कई दिनों की तू-तू मैं-मैं का खौफनाक अंजाम! उदयपुर में छात्र ने क्यों मारा चाकू...अब सामने आई असली वजह
Udaipur Stabbing Case: राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर की आबोहवा एक बार फिर बिगड़ गई है जहां बीते शुक्रवार को दो स्कूली छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना के बाद पूरा प्रदेश सकते में है. घटना के कुछ ही देर बाद उदयपुर में आगजनी, बवाल और हुड़दंग देखा गया जिसने फिर सांप्रदायिक बवाल का रूप ले लिया. दरअसल शहर के भटियाणी चौहठ्ठा इलाके के एक सरकारी स्कूल में दो स्टूडेंट के झगड़े ने बड़ों के बीच तनाव का माहौल बना दिया और आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर उतरकर जमकर उत्पात मचाया. इधर माहौल बिगड़ता देख प्रशासन ने शहर में धारा-144 लागू कर दी और अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया. स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है और शहर में सन्नाटा पसरा है जहां लोग घरों में कैद हैं और हालात सामान्य होने के इंतजार में है.
वहीं घटना के बाद पुलिस ने सहपाठी छात्र पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी छात्र को डिटेन कर लिया है और उसके पिता से भी पूछताछ की जा रही है. इधर दूसरी ओर घायल छात्र का महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है जहां जयपुर से एक विशेष डॉक्टरों की टीम भी उदयपुर के लिए रवाना हुई है. बताया जा रहा है कि छात्र की हालत अभी नाजुक बनी हुई है. इन सब के बीच हर जगह एक चर्चा है कि आखिर किस बात पर छात्रों के बीच ये नौबत आ गई और क्यों एक छात्र स्कूल में चाकू लेकर आया और इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया.
दोनों छात्रों के बीच क्या हुआ था?
घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक दोनों छात्रों के बीच दो-तीन दिन से तू-तू मैं-मैं चल रही थी जिसने शुक्रवार को विकराल रूप ले लिया. हालांकि छात्रों के बीच हो रहे विवाद की स्कूल प्रशासन को भनक तक नहीं लगी. इधर आरोपी स्टूडेंट की एक सोशल मीडिया चैट भी अब वायरल हो रही है जिसमें वह दूसरे दोस्त के साथ हमले और जान से मारने की बात कह रहा है. बताय जा रहा है कि ये चैट हमले से तीन दिन पहले की है.
वहीं बीते शुक्रवार को सुबह स्कूल में कहासुनी के बाद आरोपी छात्र ने कक्षा में पीड़ित छात्र पर कुर्सी फेंकी जिसके बाद टीचर ने एक बार माहौल शांत करवा दिया लेकिन इसके बाद इंटरवेल में आरोपी ने छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी स्कूटर की डिक्की में हथियार रखकर लाया था. बता दें कि घायल छात्र का नाम देवराज है और दोनों छात्रों की उम्र करीब 15 साल है जो एक ही क्लास में पढ़ते हैं.
स्कूटी में छिपाकर लाया था चाकू
बताया जा रहा है कि दोनों छात्र पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं और इससे पहले दोनों को लेकर कोई भी शिकायत नहीं आई थी लेकिन पिछले 4-5 दिनों से चल रहे इस विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया. वहीं इस विवाद के बाद ही आरोपी छात्र ने चाकू से हमला करने का प्लान बनाया और तीन दिन की प्लानिंग के बाद वह अपने टू-व्हीलर में चाकू छिपाकर स्कूल पहुंचा और जब लंच हुआ तो इस मौके पर छात्र ने स्कूटी में छिपाए गए चाकू को निकाल कर दूसरे छात्र की जांघ में घोप दिया.जानकारी के मुताबिक छात्र की जांघ पर उसने चाकू से 3-4 बार हमले किए.