राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

उदयपुर में देवराज के घर पहुंचे कांग्रेस नेता, बोले- भजनलाल सरकार दे नौकरी और एक करोड़ आर्थिक सहायता

Udaipur Stabbing Case: उदयपुर। उदयपुर में चाकूबाजी में छात्र देवराज की मौत के बाद कांग्रेस की चार सदस्यीय टीम उसके घर पहुंची। कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। उनसे अब तक हुए घटनाक्रम को लेकर बात की। इसके...
07:38 PM Aug 23, 2024 IST | Rajasthan First

Udaipur Stabbing Case: उदयपुर। उदयपुर में चाकूबाजी में छात्र देवराज की मौत के बाद कांग्रेस की चार सदस्यीय टीम उसके घर पहुंची। कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। उनसे अब तक हुए घटनाक्रम को लेकर बात की। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने भजनलाल सरकार के सामने कुछ मांगें रखीं।

देवराज के घर पहुंची कांग्रेस नेताओं की कमेटी

उदयपुर में स्कूल के झगड़े में चाकूबाजी से छात्र देवराज की मौत के मामले में कांग्रेस ने चार नेताओं की कमेटी बनाई है, जो इस मामले की डिटेल रिपोर्ट बनाकर कांग्रेस आलाकमान को देगी। इस कमेटी में शामिल सांसद भजनलाल जाटव, पूर्व मंत्री रामलाल जाट, उदयलाल आंजना और ताराचंद मीना देवराज के घर पहुंचे। उन्होंने देवराज के परिवार के साथ बात की।

IG- संभागीय आयुक्त से भी की चर्चा

देवराज के परिवार के लोगों से बात करने के बाद कमेटी में शामिल कांग्रेस नेता संभागीय आयुक्त कार्यालय भी पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने यहां संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट के साथ IG अजयपाल लांबा से भी इस मामले में चर्चा की। वार्ता के बाद कांग्रेस सांसद भजनलाल जाटव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल भी उठाए।

कांग्रेस नेताओं ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

सांसद भजनलाल जाटव ने कहा कि उदयपुर में जो घटना हुई है, इस मामले में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की जाएगी।सांसद ने कहा कि दो साल पहले उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड हुआ था। उस समय सरकार ने माहौल शांत रखा। मगर अब उदयपुर में ऐसी घटना में तोड़फोड़ और आगजनी जैसी घटनाएं हुईं।

एक करोड़ की आर्थिक मदद, नौकरी की रखी मांग

सांसद भजनलाल ने कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी भामाशाहों से दिलवाई जा रही है। जबकि सरकार को एकमुश्त राशि देनी चाहिए थी। उन्होंने देवराज के परिजनों को एक करोड़ रुपए आर्थिक मदद देने की मांग रखी।

पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि देवराज के पिता कुवैत में काम करते हैं, अगर उन्हें काम के लिए वहां जाना पड़ेगा तो घर कौन देखेगा? इसलिए सरकार देवराज के परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दे।(Udaipur Stabbing Case)

यह भी पढ़ें : अपने ही इलाके में लगे BJP विधायक के मुर्दाबाद के नारे, MLA जेठानंद व्यास के साथ जमकर की गई बदसलूकी, जानें पूरा मामला

यह भी पढ़ें : डूंगरपुर की महिला दूध बेचकर कर रही लाखों में कमाई, 5 गायें खरीदकर शुरू किया कारोबार...जानें कोमल कंवर की

Tags :
Rajasthan Latest NewsRajasthan NewsUdaipur NewsUdaipur Stabbing caseउदयपुर न्यूजकांग्रेस कमेटीराजस्थान न्यूज़
Next Article