• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Udaipur Stabbing Case: चाकूबाजी में घायल छात्र की हालत नाजुक! अशांति के बाद अब कैसी है शहर की हवा, जानें पूरा अपडेट

Udaipur Stabbing Case: शुक्रवार (16 अगस्त, 2024) को उदयपुर में छात्र पर चाकू (Udaipur Stabbing Case) से हुए हमले ने इलाके में सांप्रदायिक तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। घायल छात्र का इलाज जारी है, लेकिन अब उसकी हालत...
featured-img

Udaipur Stabbing Case: शुक्रवार (16 अगस्त, 2024) को उदयपुर में छात्र पर चाकू (Udaipur Stabbing Case) से हुए हमले ने इलाके में सांप्रदायिक तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। घायल छात्र का इलाज जारी है, लेकिन अब उसकी हालत बिगड़ती जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार सुबह नाबालिग छात्र की हालत में थोड़ा सुधार आया था, लेकिन अब स्थिती बदल रही है और उसकी हालत गंभीर हो रही है। राज्य सरकार ने मामले का संज्ञान लेते हुए जयपुर से डॉक्टर की एक टीम को भेजने का फैसला लिया है। जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल से टॉप 3 डॉक्टर्स को प्लेन से उदयपुर भेजा जाएगा, जिससे छात्र का इलाज जल्द से जल्द शुरू हो सके।

आरोपी के घर पर चल सकता है बुलडोजर

इस मामले में हलावर के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग भी तेज हो गई, जिसपर भजनलाल सरकार ने संज्ञान ले लिया है। उदयपुर विकास प्राधिकरण की तरफ से मकान के दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि आरोपी का मकान पहाड़ी पर अवैध रूप से बनाया गया है। यह जमीन वन विभाग की है। ऐसे में हो सकता है कि आरोपी घर पर जल्द ही बुलडोजर एक्शन देखने को मिले।

सीसीटीवी में हमला करता दिखा छात्र

वहीं, पुलिस एक्शन में नजर आ रही है और उसने घटना वाले दिन का एक सीसीटीवी फुटेज ढूंढ निकाला है, जिसमें आरोपी छात्र को वारदात को अंजाम देते हुए देखा जा सकता है। चाकूओं से हमला करने के बाद आरोपी छात्र स्कूटी पर बैठकर फरार होता नजर आ रहा है।

शहर के हालात

शहर में सांप्रदायिक हिंसा न बढ़े इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है। वहीं, उदयपुर शहर में हालात सामान्य हो रहे हैं। सड़कों पर लोगों का आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है। फिल्हाल धारा 163 लागू है, इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। वहीं, जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द पोसवाल ने एहतियात के लिए निषेधाज्ञा लागू की है। इसके अलावा राजकीय व प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

क्या है पूरा मामला?

वालड सिटी के भटियानी चौहट्टा स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ने वाले दो सहपाठियों के बीच सुबह उनकी कक्षा में झगड़ा हुआ। लंच ब्रेक के दौरान, दोनों लड़के स्कूल के प्रवेश द्वार पर गए और फिर से झगड़ा किया। कथित तौर पर हाथापाई के दौरान उनमें से एक ने दूसरे की जांघ में चाकू घोंप दिया।

15 वर्षीय घायल छात्र को महाराणा भूपाल सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे ICU में भर्ती कराया गया है। उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि जिस नाबालिग लड़के ने कथित तौर पर पीड़ित को चाकू मारा और मौके से भाग गया, उसे हिरासत में ले लिया गया है और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़के के पिता के खिलाफ आरोपों का आधिकारिक तौर पर उल्लेख नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: Jaipur Crime: उदयपुर के बाद अब जयपुर में बवाल! स्कूटी-ई-रिक्शा टक्कर के बाद युवक की बर्बरता से पिटाई...इलाज के दौरान मौत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो