राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"हमें छोड़कर चला गया देवराज..." उदयपुर चाकूबाजी में घायल छात्र हार गया जिंदगी की जंग, लंबे इलाज के बाद तोड़ा दम

Udaipur Violence: उदयपुर में चाकूबाजी में घायल छात्र देवराज की मौत हो गई है. शहर के बीएन माथुर अस्पताल में लंबे इलाज के बाद भी चिकित्सकों को असफलता हाथ लगी जहां गंभीर चोटों के बाद देवराज को नहीं बचाया जा...
05:17 PM Aug 19, 2024 IST | Avdhesh

Udaipur Violence: उदयपुर में चाकूबाजी में घायल छात्र देवराज की मौत हो गई है. शहर के बीएन माथुर अस्पताल में लंबे इलाज के बाद भी चिकित्सकों को असफलता हाथ लगी जहां गंभीर चोटों के बाद देवराज को नहीं बचाया जा सकता है. मिली जानकारी के मुताबित जिला प्रशासन ने परिजनों को बुलाकर पोस्टमार्टम की तैयारियां शुरू कर दी है. दरअसल एमबी अस्पताल में भर्ती छात्र की दोपहर करीब 3 बजे तबीयत बिगड़ गई थी. वहीं घटना के बाद अस्पताल के बाहर भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है. मालूम हो कि 16 अगस्त उदयपुर में दो स्कूली छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना के बाद पूरा प्रदेश हिल गया था. शहर के भटियाणी चौहठ्ठा इलाके के एक सरकारी स्कूल में दो स्टूडेंट के झगड़े के बाद एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से हमला किया जिसके बाद छात्र अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था.

वहीं घटना के बाद शुक्रवार की दोपहर उदयपुर में लोगों का आक्रोश देखा गया जहां शहर में आगजनी, बवाल और हुड़दंग देखा गया जिसने फिर सांप्रदायिक बवाल का रूप भी ले लिया. वहीं छात्र के अस्पताल में भर्ती होने के दौरान हर कोई उसके सकुशल वापस आने के लिए दुआएं कर रहा था लेकिन किसी की दुआ काम नहीं आई. इधर जिला प्रशासन ने घटना के बाद शहर में धारा-144 लागू की थी और पिछले 3 दिन से शहर और आसपास के कई इलाकों में इंटरनेट भी बंद है. मालूम हो कि उदयपुर में 2022 में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद शहर का माहौल बिगड़ गया था और अब एक सरकारी स्कूल में 10वीं में पढ़ने वाले एक बच्चे ने दूसरे को चाकू मारकर घायल कर दिया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

कई दिनों से चल रहा था झगड़ा

बता दें कि शुक्रवार सुबह शहर भट्टियानी चौहट्‌टा के सरकारी स्कूल एक स्टूडेंट ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया था. वहीं दावा किया गया कि दोनों स्टूडेंट के बीच तीन-चार दिन से झगड़ा चल रहा था, लेकिन स्कूल प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगी.  इसके बाद आरोपी स्टूडेंट की एक सोशल मीडिया चैट भी सामने आई थी जिसमें वो दूसरे दोस्त के साथ हमले और जान से मारने की बात कर रहा था. बताया गया कि चैट हमले से तीन दिन पहले की है. वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से बच्चे के इलाज के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम चार्टर प्लेन से उदयपुर भी भेजी गई थी.

मां बोली - फांसी की सजा हो

इधर घटना के बाद मृतक छात्र की मां ने कहा कि दोषी को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. वहीं घटना के बाद कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल, उदयपुर ग्रामीण फूल सिंह मीणा समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद है. वहीं सरकार के गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि घटना दुखद है जहां सरकार ने पूरी कोशिश की और आम जनता से अपील है कि आपसी सौहार्द बनाए रखें.

Tags :
Udaipurudaipur breaking newsudaipur communal violenceudaipur crime news todayudaipur govt school newsUdaipur latest newsudaipur mob newsUdaipur Newsudaipur news latestudaipur news todayudaipur news updateudaipur rajasthan newsUdaipur Stabbing caseudaipur student deathudaipur student fight newsudaipur today newsudaipur top newsudaipur vilence todayudaipur violenceudaipur violence latest newsudaipur violence newsudaipur violence updateviolence in udaipurउदयपुर चाकूबाजीउदयपुर छात्रउदयपुर देवराज मौतउदयपुर पुलिस
Next Article