राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Man-Eating Panther : उदयपुर में पैंथर ने फिर ढाया कहर, 36 घंटे में 3 लोगों को बनाया शिकार

Gogunda Village Panther Attack: उदयपुर में आदमखोर पैंथर ने 36 घंटों में तीन लोगों को मार डाला, जिससे पूरे इलाके में खौफ का माहौल है। शुक्रवार को एक और महिला का शव पैंथर के हमले के बाद मिला। पिछले 12...
07:45 PM Sep 20, 2024 IST | Rajesh Singhal

Gogunda Village Panther Attack: उदयपुर में आदमखोर पैंथर ने 36 घंटों में तीन लोगों को मार डाला, जिससे पूरे इलाके में खौफ का माहौल है। शुक्रवार को एक और महिला का शव पैंथर के हमले के बाद मिला। पिछले 12 दिनों में ये चौथा हमला है। अब गांववाले खुद जंगल में लाठियों के साथ पैंथर की तलाश कर रहे हैं, जबकि वन विभाग ने अधिक टीमें भेजी हैं।

2 किलोमीटर के दायरे में 3 हमले, गांव में फैली दहशत

पहला हमला ऊंडिथल गांव में हुआ, जहां 9वीं की छात्रा पैंथर का शिकार बनी। इसके कुछ घंटों बाद बेवड़िया गांव में 45 वर्षीय व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। शुक्रवार को 50 साल की महिला का शव मिला, जिसे पैंथर उठा ले गया था। तीनों हमले महज 2 किलोमीटर के दायरे में हुए, जिससे लगता है कि पैंथर इसी इलाके में छिपा हुआ है और मौका मिलते ही हमला कर रहा है।

ग्रामीणों का उबाल: सड़कों पर उतरे, पुलिस-प्रशासन से की बड़ी मांगें

पैंथर के हमलों से गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार को सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। गोगुंदा से झाड़ोल जाने वाला मुख्य मार्ग जाम कर दिया गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के समझाने के बाद सड़क खोली गई, लेकिन ग्रामीणों ने मांग की है कि मृतकों के परिवार को मुआवजा, सरकारी नौकरी और पैंथर को जल्द पकड़ा जाए।

वन विभाग की कार्रवाई तेज: पैंथर की घेराबंदी शुरू, गांववालों की जान पर मंडराया खतरा

वन विभाग के चीफ वाइल्डलाइफर पीके उपाध्याय ने बताया कि और अधिक टीमें पैंथर को पकड़ने के लिए तैनात की गई हैं। हालांकि, पैंथर अभी भी खुला घूम रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत बढ़ती जा रही है।

Tags :
Fear of Panther in UdaipurForest Department Panther HuntGogunda Panther Attacklatest udaipur news in hindileatest udaipur newsMan-Eating PantherPanther Attack in Rural RajasthanPanther Attack IncidentsPanther Fear Among VillagersPanther Incident in UdaipurPanther Kills in 36 HoursPanther Kills VillagersPanther TerrorUdaipur Big NewsUdaipur Forest Department ActionUdaipur Man-Eater on the Prowludaipur news todayUdaipur Panther AttackUdaipur Predator AttackVillagers Protest
Next Article