राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

उदयपुर में चौंकाने वाली घटना! बीच सड़क पर महिला को किया हिप्नोटाइज, ठगों ने 7 मिनट में उड़ाया 4 लाख का सोना और पर्स

Udaipur Crime News: राजस्थान के उदयपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पति को टिफिन देकर लौट रही एक महिला को हिप्नोटाइज कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक...
12:56 PM Jun 30, 2024 IST | Avdhesh
featuredImage featuredImage

Udaipur Crime News: राजस्थान के उदयपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पति को टिफिन देकर लौट रही एक महिला को हिप्नोटाइज कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में महिला से साढ़े 4 लाख का सोना समेत मोबाइल और कैश लूट लिए गए. वहीं इस पूरे वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी अब वायरल हो रहा है जहां महिला करीब 7 मिनट तक बड़े ही आश्चर्यजनक तरीके से वही करती रही जो ठग उससे करवाते रहे. इसके अलावा ठगों ने महिला के हाथ में कोई लिक्विड भी लगाया जिसके बाद महिला होश में नहीं रही. घटना के बाद अब पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

इधर दिनदहाड़े लूट का शिकार हुई पीड़ित महिला रेखा ने बताया कि वह टिफिन देकर घर लौट रही थी जहां देहलीगेट चौराहा पर किराना का सामान लेने गई थी लेकिन वहां दो लोगों ने उसे रोककर पूछा कि क्या कभी आप मथुरा गई हैं? ठगों के ये सवाल पूछने पर महिला ने मना कर दिया. वहीं इसके बाद ठगों ने महिला से पूछा कि वह किस भगवान को मानती हैं जिस पर महिला ने जवाब दिया कि वह भगवान महावीर स्वामी को मानती है. इसके बाद महिला के साथ जो खेल हुए वो उसके होशों हवाश में नहीं हुआ और उसने खुद अपने पैसे, पर्स सब ठगों को दे दिए. आइए आपको बताते हैं कि कैसे ठगों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

बीच बाजार किया महिला को हिप्नोटाइज

घटना को लेकर सूरजपोल थानाधिकारी सुनील चारण ने जानकारी दी कि ठगी की वारदात न्यू भूपालपुरा स्थित सौरभ एनक्लेव अपार्टमेंट की रहने वाली रेखा जैन के साथ हुई जहां शनिवार दोपहर में रेखा अपने घर से पति दीपक के लिए हाथीपोल में दुकान पर टिफिन देने गई थी और जब रेखा वापस घर लौट रही थी तभी देहलीगेट चौराहे के पास एक घड़ी की दुकान के बाहर ठगों ने वारदात को अंजाम दिया.

रेखा के मुताबिक 2 व्यक्तियों से उसे रोककर कुछ सवाल पूछे और फिर कहा आप किस भगवान को मानती हैं जिस पर रेखा ने जवाब दिया कि वह भगवान महावीर स्वामी को मानती है. इसके बाद धर्म के काम को देखते हुए रेखा ने दोनों को 50 रुपए पर्स में से निकाल कर दिए. इसके बाद एक ठग ने वह 50 का नोट महिला के हाथ से लिया और फिर दूसरे ठग ने दोबारा उसके हाथ में वो नोट रख दिया और बस कुछ ही सैकेंड में रेखा सुधबुध खो बैठी और इसके बाद जैसा ठग ने कहा उसने वैसा ही किया.

घटना का CCTV हुआ वायरल

वहीं रेखा के पति दीपक ने बताया जब पत्नी सामान्य होश में आई तब उसने बताया कि उनके हाथ में एक लिक्विड था जिसका छिड़काव उन्होंने पत्नी रेखा के हाथ और सिर पर किया था और बातचीत के दौरान ठग के साथ जो व्यक्ति था वह बार-बार दूसरे ठग के पैर छूकर कह रहा था कि ये हमारे गुरु हैं. घटना के बाद महिला ने पुलिस को जो ब्यौरा दिया है वही घटनाक्रम CCTV में दिखाई दे रहा है.

Tags :
news in udaipurUdaipurUdaipur Crime NewsUdaipur Newsudaipur policeudaipur women robbedwomen hypnotizedउदयपुरउदयपुर की खबरेंउदयपुर क्राइम न्यूजउदयपुर पुलिसउदयपुर राजस्थानमहिला हिप्नोटाइज