राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

सावधान! उदयपुर शहर के करीब पहुंच गया खूंखार लेपर्ड, बछड़े का किया शिकार...खून देख चिल्लाई महिला

Leopard Attack : आदमखोर पैंथर (Leopard Attack) का आतंक राजस्थान में खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जैसे ही लगता है कि डर का साया हटा, एक और दिल दहला देने वाली घटना ने ग्रामीणों में खौफ का...
05:31 PM Oct 14, 2024 IST | Rajesh Singhal

Leopard Attack : आदमखोर पैंथर (Leopard Attack) का आतंक राजस्थान में खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जैसे ही लगता है कि डर का साया हटा, एक और दिल दहला देने वाली घटना ने ग्रामीणों में खौफ का साया फैला दिया है।

सोमवार सुबह 7 बजे, उदयपुर के बड़े गांव में एक खतरनाक लेपर्ड ने खुलेआम बछड़े का शिकार कर डाला। जैसे ही एक महिला दूध निकालने गई, उसने अपने सामने खून से सना भयानक दृश्य देखा। लेपर्ड का आतंक इतना विकराल था कि उसकी चीखें सुनकर पूरा गांव सहम गया। क्या अब भी कोई सुरक्षित है? क्या इस आदमखोर का खात्मा होना मुमकिन है?

महिला के शोर से भागा लेपर्ड

बड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच मदन पंडित ने बताया कि गांव में देवीलाल चौबीसा का मकान है, जहां मवेशी बंधे थे। जैसे ही देवीलाल की बहू बाड़े में गई, उसने देखा कि लेपर्ड बछड़े को बुरी तरह से नोंच रहा था। महिला के चीखने पर लेपर्ड घबराकर दीवार फांदकर भाग निकला, लेकिन तब तक उसका खूनी खेल गांव के हर कोने में दहशत फैला चुका था।

लेपर्ड के पगमार्क मिले

सरपंच ने बताया कि जब लोग लाठियां लेकर लेपर्ड की तलाश में निकले, तो मकान के सामने लेपर्ड के पगमार्क भी नजर आए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। इस क्षेत्र में घनी आबादी और खेतों में लोगों की आवाजाही के बीच, लेपर्ड की मौजूदगी ने पूरे गांव में खौफ का माहौल बना दिया है।

यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार का मास्टरस्ट्रोक.. मोदी का शिलान्यास, उपचुनाव में 21 जिलों को मिलेगी ये खुशखबरी!

यह भी पढ़ें:  पति को हो जाए एड्स...हर रात ये घिनौना काम करती थी पत्नी, जोधपुर में हैरान कर देने वाला मामला

Tags :
leatest udaipur newsleopard attack in rajasthanleopard attack in udaipurLeopard Attack IncidentsLeopard attacks in Udaipur villagesudaipur leopard attackudaipur news todayudaipur news updateUdaipur wildlife conflict
Next Article