Udaipur: उदयपुर में मंत्री के बेटे की कार का एक्सीडेंट...शीशा तोड़कर बाहर निकालना पड़ा, कैसे हुआ हादसा ?
Udaipur News Rajasthan: राजस्थान के उदयपुर में भजनलाल सरकार में मंत्री बाबूलाल खराडी के बेटे की कार का एक्सीडेंट हो गया, (Udaipur News Rajasthan) इस हादसे के बाद मंत्री का बेटा कार में ही फंस गया और बेहोश हो गया। इस बीच हादसे की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे और गाड़ी का शीशा तोड़कर मंत्री के बेटे को बाहर निकाला। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंत्री के बेटे की कार गड्ढे में पलटी
राजस्थान की भजनलाल सरकार में जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी की बेटे की कार उदयपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि मंत्री के बेटे प्रधुम्न की कार सड़क के पास 50 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। यह हादसा एक कुत्ते को बचाने के चक्कर में हुआ। सामने आया है कि मंत्री के बेटे प्रधुम्न घर से कुछ किलोमीटर दूर ही आए थे, तभी एक कुत्ता अचानक सामने आ गया। कुत्ते को बचाने के लिए कार के ब्रेक लगाए तो कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
शीशा तोड़कर निकालना पड़ा
कार के अनियंत्रित होकर पलटने से तेज आवाज हुई, जिसे सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तब प्रधुम्न की गाड़ी गड्ढे में गिरी हुई थी और प्रधुम्न कार में ही फंसे हुए थे। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद प्रधुम्न कार में ही बेहोश हो गए और कार भी लॉक हो गई। इसके बाद लोगों ने कार का शीशा तोड़कर प्रधुम्न को बाहर निकाला। यह हादसा उदयपुर के कोटडा मार्ग पर सुबह 9 बजे के करीब हुआ।
उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराए प्रधुम्न
मंत्री बाबूलाल खराडी के बेटे प्रधुम्न को कोटडा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें उदयपुर एमबी अस्पताल रैफर कर दिया गया। फिलहाल वहीं पर प्रधुम्न का इलाज चल रहा है। उनको कुछ जगह चोट लगी है, हालांकि हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टर्स की टीम उन पर लगातार नजर रख रही है। बेटे के एक्सीडेंट की सूचना पर मंत्री भी तुरंत अस्पताल पहुंचे।
यह भी पढ़ें: Kota: क्लास रुम में अचानक बेहोश क्यों हुए 9 बच्चे ? गैस रिसाव पर क्या बोला फैक्ट्री प्रबंधन?
यह भी पढ़ें: Bikaner: बीकानेर में धर्मांतरण की साजिश...! मकान से आ रही थी आवाज, पुलिस पहुंची तो क्या मिला?
.