राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Udaipur: सास की मौत बर्दाश्त नहीं कर पाई बहू...रो-रो कर दे दी जान ! उदयपुर की घटना

उदयपुर में सास की मौत के सदमे से बहू की मौत का मामला आया है। इसके बाद दोनों का एक चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।
12:17 PM Dec 18, 2024 IST | Rajasthan First

Udaipur News Rajasthan: सास और बहू के बीच झगड़े की खबर तो आपने खूब सुनीं होगीं। मगर उदयपुर में सास बहू के बीच प्यार की ऐसी अनोखी घटना सामने आई है, (Udaipur News Rajasthan) जिसे सुनकर सब हैरान हैं। यहां 90 साल की सास की मौत के बाद बहू को इतना गहरा सदमा लगा कि उसने रोते- रोते दम तोड़ दिया। इसके बाद दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।

सास के निधन से बहू को लगा सदमा

यह घटना उदयपुर के ऋषभदेव के कल्याणपुर थाना इलाके के खेरवाड़ा के गांव की बताई जा रही है। जहां 90 साल की महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद बुजुर्ग महिला को अस्पताल ले जाया गया। इस बीच महिला की मौत हो गई। परिजन महिला की पार्थिव देह को लेकर घर पहुंचे तो सास की लाश देखते ही बहू सदमे में आ गई। बहू सास के शव से लिपटकर रोने लगी।

सास की मौत के सदमे से बहू की मौत !

सास के निधन की खबर से बहू को इतना गहरा सदमा लगा कि वह सास के शव से लिपटकर रोते हुए बेहोश हो गई। परिजनों ने बहू को संभाला, मगर उसे होश नहीं आया। इसके बाद बहू को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने बहू को मृत घोषित कर दिया। सास की मौत के करीब एक घंटे में ही बहू की मौत से हर कोई हैरान रह गया।

सास- बहू की एक ही चिता पर अंत्येष्टि

सास की मौत के महज एक घंटे में बहू की मौत के बाद हर तरफ इस घटना की चर्चा होने लगी। परिजनों ने कहा कि दोनों के बीच मां- बेटी जैसा रिश्ता था। ऐसे में सास- बहू की मौत के बाद दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। मृतक बहू उषा घर की बड़ी बहू थी, उनके पति पोस्ट मैन हैं। दो बेटे हैं जो गांव में ई मित्र और किराने की दुकान चलाते हैं।

यह भी पढ़ें:Tonk: फिर गरमाया नरेश मीना थप्पड़ कांड, 29 दिसंबर को टोंक या जयपुर में महापंचायत का ऐलान !

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान में आज दिन में भी सताएगी ठंड... कल से कोहरे का अलर्ट, जानें आपके जिले का मौसम

Tags :
Mother-in-law and daughter-in-law die on the same dayRajasthan NewsUdaipur NewsUdaipur News Rajasthanउदयपुर न्यूजउदयपुर में सास-बहू की एक साथ मौतराजस्थान न्यूज़
Next Article