राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Udaipur: गोगुंदा में दहशत का खात्मा ! इंसानी शिकार करने वाला पैंथर मारा गया ?

Udaipur News: उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर के गोगुंदा में एक महीने से जारी आदमखोर पैंथर की दहशत अब खत्म हो गई है। (Udaipur News) सूत्रों से दावा किया जा रहा है कि लगातार इंसानों का शिकार करने वाला पैंथर मारा...
10:33 AM Oct 18, 2024 IST | Rajasthan First

Udaipur News: उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर के गोगुंदा में एक महीने से जारी आदमखोर पैंथर की दहशत अब खत्म हो गई है। (Udaipur News) सूत्रों से दावा किया जा रहा है कि लगातार इंसानों का शिकार करने वाला पैंथर मारा गया है। हालांकि अभी वन विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वन विभाग की पुष्टि के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

गोगुंदा में एक महीने बाद दहशत का खात्मा !

राजस्थान के गोगुंदा में पिछले एक महीने से पैंथर की दहशत बनी हुई थी। पैंथर एक के बाद एक इंसानों को शिकार बना रहा था। एक महीने में पैंथर ने कई लोगों पर हमले किए। इनमें कुछ लोगों की मौत हो गई। जबकि कुछ गंभीर घायल हो गए। पैंथर का गोगुंदा और आसपास के इलाके में ही मूवमेंट बना हुआ था। पिछले पांच दिनों से भी लगातार पैंथर इलाके के लोगों को नजर आ रहा था। जिससे लोग दहशत में रहे।

एक महीने से चल रही थी पैंथर की तलाश

गोगुंदा में इंसानी शिकार करने वाले इस पैंथर को पकड़ने के लिए एक महीने से ही मशक्कत चल रही थी। पहले स्थानीय वन विभाग की टीमों ने पैंथर को पकड़ने की कोशिश की। तीन पैंथर पकड़े भी गए, मगर इसके बाद भी जब पैंथर ने लोगों पर हमले किए, तो कहा गया कि पकड़े गए पैंथर आदमखोर नहीं। इसके बाद आसपास के जिलों से एक्सपर्ट को बुलवाकर पैंथर की तलाश की गई। जंगल में कैमरे भी लगाए गए। मगर पैंथर का कोई सुराग नहीं लगा।

अब पैंथर को मदार इलाके में मारी गई गोली

अब दावा किया जा रहा है कि गोगुंदा में पैंथर की दहशत का खात्मा हो गया है। जो पैंथर लोगों का शिकार कर रहा था, उसे मदार इलाके में गोली मार दी गई है। पिछले पांच दिनों से पैंथर इसी इलाके में घूम रहा था। हालांकि अभी यह दावा सूत्रों के आधार पर किया जा रहा है। वन विभाग ने पैंथर के आदमखोर होने की पुष्टि नहीं की है। वन विभाग की पुष्टि के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

यह भी पढ़ें:Jaipur: जयपुर में मंदिर के बाहर प्रसाद बांट रहे लोगों पर चाकू से हमला, 10 लोग घायल

यह भी पढ़ें: Baran: शाहबाद का जंगल कटेगा या बचेगा? ऊर्जा मंत्री का ये कैसा जवाब, अपनी सरकार के वन महकमे पर उठाए सवाल!

Tags :
gogunda newsGogunda Panther AttackRajasthan Newsshot the panther UdaipurUdaipur Newsआदमखोर पैंथर को गोली मारीउदयपुर न्यूजगोगुंदा में पैंथर का हमलाराजस्थान न्यूज़
Next Article