Udaipur: उदयपुर में घड़ी शोरुम में आग...शोरुम मालिक के लिए कैसे देवदूत बने दमकलकर्मी ?
Udaipur Fire News Rajasthan: राजस्थान के झीलों के शहर में आज अचानक अफरातफरी मच गई। यहां (Udaipur Fire News Rajasthan) तीन मंजिला बिल्डिंग में बने एक शोरुम में तेज धमाके के साथ आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग घबरा गए। बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर एक परिवार भी रह रहा था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने सुरक्षित निकाला।
बापू बाजार में घड़ी शोरुम में आग
उदयपुर के बापू बाजार में आज सुबह दुकानें खुलने के कुछ देर बाद ही अफरा तफरी मच गई। लोगों को बापू बाजार की नटराज गली में घड़ी के शोरुम से तेज धमाके की आवाज आई, लोग वहां पहुंचे तो शोरुम से आग की लपटें उठ रही थीं। यह सब देख बाजार में हड़कंप मच गया, तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। इस फ्लोर के तीसरी मंजिल पर ही शोरुम संचालक परिवार सहित रहता है, वह भी आग की वजह से फ्लैट में फंस गया।
लाखों की घड़ियां आग में राख
बापू बाजार में आग लगने की सूचना पर दमकल तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। प्रशासन ने लोगों की भीड़ को वहां से हटाकर दमकलकर्मियों को शोरुम तक पहुंचाया। इसके बाद दमकल कर्मियों ने शोरुम का मेन गेट तोड़कर अंदर एंट्री की और फिर कड़ी मशक्कत कर आग को काबू करने का प्रयास किया। हालांकि आग में शोरुम में रखी कीमती घड़ियों सहित सारा सामान जलकर राख हो गया।
तीसरी मंजिल पर फंसा परिवार
बापू बाजार स्थित घड़ी का यह शोरुम तीन मंजिला इमारत में है। ग्राउंड फ्लोर पर घडी का शोरुम और तीसरे फ्लोर पर शोरुम मालिक अपने परिवार के साथ रहते हैं। जब शो रुम में आग लगी तो शोरुम संचालक का परिवार तीसरी मंजिल पर अपने घर में था, आग लगने के बाद वह वहां फंस गए। दमकल कर्मचारियों ने शोरुम संचालक के परिवार को दमकल की सीढ़ियां लगाकर सुरक्षित बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'मेरी स्पीड फोन टेप से ज्यादा...पकड़ना मुमकिन नहीं' मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का बयान
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 22 मार्च से चार दिन नहीं खुलेंगे बैंक...पहले ही निपटा लें काम ! क्या है वजह ?