राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Udaipur Electric Train: जल्द कम होगी उदयपुर से अहमदाबाद की दूरी, नवंबर से इलेक्ट्रिक ट्रेनों से सफर संभव

Udaipur Electric Train: उदयपुर-अहमदाबाद मार्ग ब्रॉडगेज की शुरूआत के बाद अहमदाबाद तक का सफर सुगम हो गया है। उदयपुर-अहमदाबाद के बीच अब जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेनों में यात्री सफर कर सकेंगे। इस 299 किलोमीटर की लंबी रेललाईन पर इलेक्ट्रिफिकेशन का...
01:38 PM Aug 27, 2024 IST | Ritu Shaw

Udaipur Electric Train: उदयपुर-अहमदाबाद मार्ग ब्रॉडगेज की शुरूआत के बाद अहमदाबाद तक का सफर सुगम हो गया है। उदयपुर-अहमदाबाद के बीच अब जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेनों में यात्री सफर कर सकेंगे। इस 299 किलोमीटर की लंबी रेललाईन पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम जारी है और करीब-करीब काम पूरा होने जा रहा है। इस मार्ग पर बिछीवाड़ा से हिम्मतनगर के बीच 70 किलोमीटर पर बचे इलेक्ट्रिफिकेषन के काम को रेलवे द्वारा 30 सितम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा।

कब से होगी ट्रेन की शुरूआत?

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 'संभवतः इस मार्ग पर नवम्बर या साल के अंत तक हम इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन को शुरू कर देंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 2023-24 में 1127 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण कार्य किया गया है। इलेक्ट्रिफिकेशन के काम में शामिल उदयपुर-अहमदाबाद 299 किलोमीटर के इस मार्ग पर भी लगभग 229 किमी विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है। बाकी रहे बिछीवाड़ा-हिम्मतनगर के बीच 70 किलोमीटर के इलेक्ट्रिफिकेषन के काम को 30 सितम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन को चलाकर उसकी ट्रायल व रेलवे द्वारा निरीक्षण के बाद संभवतः नवम्बर तक इस मार्ग पर विद्युत रेलों का संचालन शुरू हो जाएगा।

वर्तमान में उदयपुर-असारवा (अहमदाबाद) तक संचालित हो रही ट्रेने करीब पांच घंटे का समय ले रही है। इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली ट्रेनों से समय की और बचत होगी और दूरी और कम समय में तय की जा सकेगी। विद्युतीकरण का काम पूरा होने से उदयपुर का सीधा जुड़ाव दक्षिण से हो जाएगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। दक्षिण से सीधा जुड़ाव होने से केरल, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से सीधे पर्यटक उदयपुर पहुंच सकेंगे।

मुंबई का सफर सुगम होगा

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए भी उदयपुर से सफर सुगम हो जाएगा। वर्तमान में उदयपुर से बांद्रा टर्मिनस व उदयपुर से मैसूर जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस दो ट्रेने संचालित हैं। लेकिन यह ट्रेन मंदसौर, रतलाम रूट से जाती है जो 16 घंटे का समय लेती है। इस रूट की दूरी भी 945 किलोमीटर है। लेकिन उदयपुर -अहमदाबाद रूट से जाने पर मुंबई की दूरी 780 किलोमीटर हो जाएगी ऐसे में समय की बचत होगी और उदयपुर से मुंबई 10 से 11 घंटे में ही पहुंचा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: Bundi Bus Strike: सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप, प्राइवेट बस संचालको ने हड़ताल रख किया प्रदर्शन

Tags :
Udaipur ahmedabad electric train runUdaipur Electric TrainUdaipur Newsudaipur news in hindiudaipur news latestउदयपुर से अहमदाबाद की दूरी होगी कमउदयपुर से अहमदाबाद के बीच चलेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन
Next Article