• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Udaipur: उदयपुर में दर्दनाक हादसा...डम्पर और कार की भिडन्त में पांच लोगों की मौत

उदयपुर के सुखेर में कार और डम्पर की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
featured-img

Udaipur Accident News: राजस्थान के उदयपुर में भीषण हादसा हुआ है, यहां डंपर ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। (Udaipur Accident News) हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से कार से शव निकलवाए। पुलिस के मुताबिक मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

कार- डम्पर की भिड़ंत, 5 लोगों की मौत

उदयपुर में कार और डम्पर की टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कार में सवार लोग अम्बेरी से देबारी की तरफ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि कार रॉन्ग साइड में जा रही थी, इसी बीच सामने से डंपर आ गया। कार चालक डंपर देख घबरा गया, इधर, डंपर चालक ने भी कार को बचाने की कोशिश की। मगर रास्ते में ढलान होने की वजह से डंपर कार से टकरा गया।

उदयपुर के आसपास के हैं सभी मृतक

कार और डम्पर की टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक राजसमंद के देलवाड़ा और उदयपुर के आसपास के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार से शव बाहर निकलवाए। पुलिस का कहना है कि मृतकों के परिजनों को हादसे के बारे में जानकारी दी दे गई है।

हादसे के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक इस हादसे के बाद कार सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डम्पर को जब्त कर लिया है। कार सवार लोग कहां से आ रहे थे, कहां जा रहे थे। इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है, परिजनों के आने के बाद ही इस बात का पता लग पाएगा। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:Jaipur Crime: बेटे की हत्या कर शव के पास सोती रही मां, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:माता-पिता के दबाव को तोड़कर!युवती का हिंदू रीति-रिवाजों से शादी का फैसला, मिला जीवन साथी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो