• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Udaipur: उदयपुर में भीषण सड़क हादसा... ट्रेलर ने टैंपो को मारी टक्कर, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

उदयपुर में पिंडवाडा के पास ट्रेलर ने टैंपो को टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
featured-img

Udaipur Accident News: सतीश शर्मा. राजस्थान के उदयपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। (Udaipur Accident News) हादसा नेशनल हाई-वे 27 पर गोगुंदा और पिंडवाड़ा के पास हुआ। जहां यात्रियों से भरा टैंपो एक बेकाबू ट्रेलर की चपेट में आ गया। अभी तक हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

बेकाबू ट्रेलर से टैंपों की भिड़ंत, 5 की मौत

उदयपुर में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाई-वे 27 पर गोगुंदा-पिंडवाडा के पास हुआ। बताया जा रहा है कि एक ट्रेलर अचानक बेकाबू होकर टैंपों से टकरा गया। ट्रेलर की टक्कर से टैंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और टैंपों में बैठे लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। इस बीच आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

ब्रेक फेल होने से टैंपों से भिड़ा ट्रेलर

हादसे को लेकर सामने आया है कि टैंपों सवारियों से भरा हुआ था। ट्रेलर के अचानक ब्रेक फेल हो गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रेलर को रुकवाने की कोशिश भी की। मगर वह रुक नहीं पाया और टैंपों से टकरा गया। ट्रेलर की टक्कर से टैंपों में सवार लोग घायल हो गए। जिनमें से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।

ट्रेलर चालक की तलाश में जुटी पुलिस

उदयपुर में नेशनल हाई-वे पर इस हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। पुलिस के मुताबिक हादसे में 4 महिलाओं की मौत हुई है, जबकि एक 13 साल का लड़का है। इनमें महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लड़के ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है, वहीं हादसे के कारणों की जांच भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें:Bundi: साइबर ठगी कर बना करोड़पति ! पुलिस ने पकड़ा तो मिली इतनी नकदी, मंगवानी पड़ी नोट गिनने की मशीन

यह भी पढ़ें: Tonk: पैंथर ने किया महिला का शिकार ! कमरे में मिली खून से सनी लाश... टोंक के सालग्यावास गांव की घटना

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो