राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Udaipur ACB Raid: एक्शन में एसीबी, उदयपुर में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी को 8 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Udaipur ACB Raid: सतीश शर्मा। उदयपुर में ए सी बी की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 8 लाख की रिश्वत लेते वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त को ट्रैप किया है। इस मामले में ACB की ओर से कार्रवाई...
09:37 PM Sep 10, 2024 IST | Ritu Shaw

Udaipur ACB Raid: सतीश शर्मा। उदयपुर में ए सी बी की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 8 लाख की रिश्वत लेते वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त को ट्रैप किया है। इस मामले में ACB की ओर से कार्रवाई जारी है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम की ओर से रिश्वत खोर अधिकारी के घर पर भी सर्च जारी है। वाणिज्य कर सहायक रविंद्र जैन को 8 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक वाणिज्य कर सहायक आयुक्त रविंद्र जैन लंबे समय से रिश्वत की मांग कर रहा था। यहां तक कि बेखौफ अधिकारी कर विभाग के भवन में ही बैठक रिश्वत ले रहा था, जब Acb की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

बैंक खातों की जानकारी

जानकारी के मुताबिकरविंद्र जैन उदयपुर में GST के ज्वाइंट डायरेक्टर पद पर कार्यरत है। ACB की टीम अब इस घूसखोर अधिकारी के घर पर सर्च करने के साथ ही उसके बैंक डीटेल्स को भी खंगालेगी। इस कार्रवाई को नेतृत्व एसीबी के सीआई सानू शेखावत कर रहे थे।

परिवादी ने की शिकायत

एसीबी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, उदयपुर (इंटेलिजेंस) इकाई को एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमें परिवादी ने बताया कि उसके रिसोर्ट के जीएसटी सर्वे रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं करने और आईटीसी क्लेम के लाभ को मंजूर कराने के बदले में आरोपी रविंद्र जैन, संयुक्त आयुक्त वाणिज्य कर विभाग, ने रिश्वत की मांग की थी।

शिकायत की जांच के बाद एसीबी ने लिया एक्शन

परिवादी की शिकायत के आधार पर, एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेंद्र प्रसाद गोयल की निगरानी में, एसीबी की उदयपुर (इंटेलिजेंस) इकाई ने पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत के नेतृत्व में सत्यापन किया। इसके बाद, मंगलवार को टीम ने ट्रैप कार्रवाई की और आरोपी रविंद्र जैन को गिरफ्तार किया।

अधिकारियों की भूमिका की भी हो रही जांच

रविंद्र जैन को परिवादी से 8 लाख रुपये (1 लाख रुपये प्रचलित भारतीय मुद्रा और 7 लाख रुपये डमी करेंसी) रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ और कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Banswara: नहीं रुक रहा सरकारी नौकरी में फर्जीवाड़े का सिलसिला, पुलिस ने डमी कैंडिडेट बिठाने वाले दलाल को किया गिरफ्तार

Tags :
ACBACB (Anti Corruption Wing)acb actionACB Action against curruptionacb action in udaipur todayGSTGST Joint directorGST Joint director arrestedGST Joint director arrested by ACBGST Joint director arrested in Bribe caseUdaipur ACB Raidउदयपुर की खबरेंउदयपुर में एसीबी की छापेमारीउदयपुर में एसीबी ने अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
Next Article