• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रक्षाबंधन मनाने दिल्ली-जयपुर से गांव आए दो चचेरे भाई, खेत पर बने फार्म पौंड में डूबने से मौत

Cousins Death ​​on Rakshabandhan Kuchaman: कुचामन। रक्षाबंधन का त्योहार मनाने जयपुर- दिल्ली से गांव पहुंचे दो भाइयों को मौत खींच ले गई। दोनों भाइयों की अपने ही खेत में एक हादसे में मौत हो गई। जिसके बाद त्योहार की सारी...
featured-img

Cousins Death ​​on Rakshabandhan Kuchaman: कुचामन। रक्षाबंधन का त्योहार मनाने जयपुर- दिल्ली से गांव पहुंचे दो भाइयों को मौत खींच ले गई। दोनों भाइयों की अपने ही खेत में एक हादसे में मौत हो गई। जिसके बाद त्योहार की सारी खुशियां मातम में बदल गईं। गांव के जिस व्यक्ति ने हादसे के बारे में सुना, वो भी अपने आंसू रोक नहीं पाया।

रक्षाबंधन मनाने जयपुर-दिल्ली से आए थे दोनों भाई

रक्षाबंधन के दिन यह दर्दनाक हादसा कुचामन के दौलतपुर गांव में हुआ। एयरफोर्स में सार्जेंट नरेंद्र सिंह रक्षाबंधन मनाने के लिए दिल्ली से  छुट्टी लेकर अपने गांव दौलतपुरा आया था। नरेंद्र का चचेरा भाई मान सिंह भी जयपुर से गांव आया था। दोनों भाइयों के साथ परिवार के सभी लोग रक्षाबंधन की खुशियां मना रहे थे।

फार्म पौंड में डूबने से दोनों भाइयों की हुई मौत

नरेंद्र और मान सिंह गांव आने के बाद अपने खेत पर गए थे। खेत पर काम करने के दौरान मान सिंह का पैर फिसल गया और वो खेत में  बने फार्म पौंड में गिर गया। मान सिंह को डूबता देख नरेंद्र उसकी मदद को पहुंचा। मगर दोनों ही फार्म पौंड से बाहर नहीं निकल पाए और दोनों की डूबने से मौत हो गई।(Cousins Death ​​on Rakshabandhan Kuchaman)

विधायक विजय चौधरी ने परिजनों को बंधाया ढांढस

चितावा थानाधिकारी महावीर मीना के मुताबिक हादसे की सूचना जब परिजनों को लगी, तो वो दोनों को फार्म पौंड से निकालकर कुचामन के सरकारी अस्पताल लेकर आए। मगर तब तक दोनों की सांसें थम चुकीं थीं। PMO डॉ. वीके गुप्ता का कहना है कि दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। इधर, हादसे के बाद राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी भी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

यह भी पढ़ें : बाघ के हमले में घायल ग्रामीणों को कब मिलेगा मुआवजा ? नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने उठाए सवाल

यह भी पढ़ें : भाई को राखी बांधने पति के साथ बाइक पर जा रही थी महिला, ट्रक की टक्कर से दोनों की मौत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो