राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sanchore News: सांचौर में नशा तस्करों के एक करोड़ के दो बंगले सीज, दोनों के खिलाफ 12 मामले दर्ज

Sanchore News: सांचौर। राजस्थान के सांचौर जिले में दो नशा तस्करों के आलीशान बंगलों को सीज कर दिया गया है। इन दोनों तस्करों पर पुलिस पिछले 20 सालों में 12 एनडीपीएस (Sanchore News) के मामले दर्ज कर चुकी है। लेकिन...
10:36 AM May 29, 2024 IST | Prashant Dixit

Sanchore News: सांचौर। राजस्थान के सांचौर जिले में दो नशा तस्करों के आलीशान बंगलों को सीज कर दिया गया है। इन दोनों तस्करों पर पुलिस पिछले 20 सालों में 12 एनडीपीएस (Sanchore News) के मामले दर्ज कर चुकी है। लेकिन वे दोनों पुलिस की पकड़ से दूर हैं। ऐसे में सांचौर पुलिस ने तस्करों की संपत्ति कुर्क करने के लिए दिल्ली फाइल भेजी थी। जहां से आदेश (Sanchore News) जारी होने पर मंगलवार को एक करोड़ रुपए बंगलों (Sanchore News) को फ्रीज कर दिए हैं।

एनडीपीएस के तहत कार्रवाई

सांचौर एसपी हरी शंकर ने बताया कि जिले के दाता गांव निवासी भुताराम पुत्र चौखाराम विश्नोई व जेताराम पुत्र चौखाराम विश्नोई की अनैतिक गतिविधियों से कमाई है। जिसे रानीवाड़ा के डीएसपी पदनदान चारण के नेतृत्व में सीज कर दिया गया है। एसपी हरी शंकर ने आगे बताया कि तत्कालीन एसपी सागर राणा और जांच अधिकारी बाबूलाल द्वारा दोनों तस्करों की अनैतिक तरीके से कमाई प्रॉपर्टी का ब्यौरा तैयार किया गया था।उसे निशानदेही कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ 1 के तहत सीज करवाने की प्रक्रिया शुरू की थी।

डेढ़ करोड़ की संम्पति जब्त

इसके बाद एनडीपीसी के द्वारा दो आलीशान बंगलों को सीज करने के साथ 744 ग्राम सोने के आभूषण को जब्त किया गया हैं। इस तरह मादक पदार्थ के तस्कर भुताराम के खसरा नंबर 1455/580 में 200 वर्ग मीटर पर बने करीब 50 लाख कीमत के मकान, 744 ग्राम सोने के आभूषण को सीज कर दिया गया है। इसी तरह तस्कर के भाई जेताराम पुत्र चौखाराम के खसरा नम्बर 1455/580 में 203 वर्ग मीटर पर बने करीब 50 लाख कीमत के मकान को सीज किया हैं। इस सब की कुछ बाजार में कीमत डेढ़ करोड़ रुपए से ऊपर की है।

यह भी पढ़े: खत्म हुआ इंतजार, राजस्थान बोर्ड आज शाम तक जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट

यह भी पढ़े: गहलोत का सरकार पर वार, बोले-जलदाय मंत्री से नहीं संभल रहा विभाग, बदल...

Tags :
Action against drug smugglersAction against drug smugglers in SanchoreSanchoreSanchore Crime NewsSanchore Newsमादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाईसांचौरसांचौर क्राइम न्यूजसांचौर न्यूजसांचौर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई
Next Article