राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Ashok Gehlot comment on Bhajanlal अस्पताल के बाहर जमीन पर इलाज, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सरकार को घेरा

Ashok Gehlot comment on Bhajanlal जयपुर। राजस्थान के भिंयाड़ गांव से परेशान करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग मरीज का इलाज जमीन पर लेटा कर किया जा रहा है। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि तेज...
09:45 AM May 27, 2024 IST | Ranjan Ravi
featuredImage featuredImage
Ashok Gehlot comment on Bhajanlal Government

Ashok Gehlot comment on Bhajanlal जयपुर। राजस्थान के भिंयाड़ गांव से परेशान करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग मरीज का इलाज जमीन पर लेटा कर किया जा रहा है। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि तेज धूप में तपती धरती पर लेटा कर बुजुर्ग को स्लाइन चढ़ाया जा रहा है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर  सवाल उठाए हैं। पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री से मामले में संज्ञान लेने की अपील की है।

अशोक गहलोत ने एक्स पर किया पोस्ट

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  'एक्स' पर लिखा, ''इस तरह की हृदय विदारक तस्वीर आना राजस्थान सरकार की व्यवस्था पर सवाल है। मुख्यमंत्री जी एवं स्वास्थ्य मंत्री इस पर संज्ञान लें एवं आगे कहीं भी इसकी  पुनरावृत्ति न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें.''

गहलोत ने 1990 की एक घटना का किया जिक्र

पूर्व सीएम अशोक  गहलोत ने एक और पोस्ट कर 1990 के दशक की एक और घटना का जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि ''मुझे ऐसा याद है कि 1990  के दशक में भी एक बार इसी तरह राजस्थान में कुछ जगह तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार गया था। तब भी हीट स्ट्रोक के कारण लोग हताहत हुए थे। अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के इलाज के लिए बर्फ की सिल्लियां लाई गईं एवं हीट स्ट्रोक के वार्ड्स का तापमान कम कर इलाज किया गया था।''

यह भी पढ़ें : Heat Wave in Rajasthan पाली में प्रचंड गर्मी , रेड अलर्ट के साथ नौतपा की शुरुआत, पारा पहुंचा 47 डिग्री के पार

राज्य के आम लोगों से पूर्व सीएम की अपील

कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आम लोगों से एक अपील की है। गहलोत ने लिखा कि  ''राजस्थान में हीटस्ट्रोक से अभी तक एक दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। आमजन से निवेदन है कि बेहद आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं। घर के बाहर पक्षियों एवं पशुओं के पीने के लिए भी पानी रखने का प्रयास करें।''

पूर्व सीएम ने भाजपा सरकार को दी नसीहत

पूर्व मुख्यमंत्री ने भजनलाल शर्मा की सरकार को नसीहत दी है। अशओक कहलोत ने कहा है कि ''सरकार भी गर्मी से होने वाली परेशानियों से निपटने का पूरा इंतजाम रखे। निजी क्षेत्र की कंपनियों पूंजीपतियों और रोजगार मुहैया कराने वाले लोगों से भी अशोक गहलोत ने कहा है कि ''समृद्ध वर्ग से निवेदन है कि इस गर्मी में सहानुभूतिपूर्वक विचार कर सुबह और शाम में ही काम करवाएं जिससे इनका जीवन और आजीविका दोनों चल सकें।"

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिया जवाब 

उधर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी सूबे में भीषण गर्मी को देखते हुए बयान जारी किया है। उन्होने कहा है कि राज्य सरकार आम लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि मौसमी  बीमारियों और लू से बचाव के इंतजाम किए गए हैं। राज्य में मवेशियों के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों से एहतियात बरतने की अपील की है।

यह भी पढ़ें : Kota Game Zone Review : राजकोट हादसे से सबक, कोटा के गेम जोन में सीएफओ की टीम ने की सुरक्षा मापदंडों की जांच

यह भी पढ़ें : Ajmer Restaurant Fire: अजमेर में रेलवे स्टेशन के पास रेस्टोरेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पाया

Tags :
Gehlot comment on health systemheat wave in rajasthanJaipur NewsTreatment on the ground