राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Transgenders perform havan for Modi's hat trick : पीएम मोदी की हैट्रिक के लिए ट्रांसजेंडर्स ने किया हवन, त्रेतायुग से कनेक्शन !

04:31 PM May 01, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Transgenders perform havan for Modi's hat trick : प्रयागराज। देश में लोकसभा चुनाव का महासंग्राम जारी है। सात चरणों में से दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है, अब तीसरे चरण के मतदान की बारी है। इस बीच प्रयागराज में किन्नरों ने यज्ञ कर पीएम मोदी की हैट्रिक की दुआ मांगी है। किन्नरों की ओर से पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए दुआ मांगने की खास वजह है, जिसका त्रेतायुग से कनेक्शन है।

ट्रांसजेंडर्स ने की पीएम मोदी की जीत की दुआ

देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सात चरणों में संपन्न होना है, इनमें दो चरणों का मतदान हो चुका है, अब तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी। इससे पहले प्रयागराज में किन्नर समुदाय की ओर से हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की दुआ मांगी गई।

पीएम मोदी के कटआउट की उतारी आरती

प्रयागराज में बुधवार को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरि के नेतृत्व में हवन यज्ञ के बाद किन्नर समाज की ओर से पीएम मोदी के कटआउट की आरती उतारी गई और तिलक लगाकर पीएम मोदी की विजयश्री की कामना की गई।

किन्नरों की दुआ पीएम मोदी के साथ

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरि ने कहा कि मोदी सरकार ने किन्नरों के हित में कई कदम उठाए हैं, इसलिए हम मोदी सरकार के साथ हैं। कौशल्या नंद गिरि ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के विकास के साथ सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करने का काम किया है। पीएम मोदी के प्रयासों से ही 500 साल बाद राम मंदिर बना है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की दुआ की गई है। पूरे देश के किन्नर समाज की दुआ मोदी के साथ है, हम उन्हें अपना आशीर्वाद देते हैं।

यह भी पढ़ें :  Cooling Station in Jodhpur : भीषण गर्मी में राहत देंगे कूलिंग स्टेशन, जोधपुर नगर निगम की अनूठा प्रयास

किन्नरों की दुआ का त्रेतायुग कनेक्शन

किन्नर अखाड़े की संजना नंद गिरि ने पीएम मोदी की जीत के लिए हवन करने की खास वजह भी बताई, जिसका त्रेतायुग से कनेक्शन है। उन्होंने बताया कि जब प्रभु श्रीराम को वनवास मिला था, तब किन्नर 14 साल तक उनके इंतजार में तमसा नदी के किनारे खड़े रहे थे। तो अब 500 साल के इंतजार के बाद मोदी सरकार के कार्यकाल में प्रभु श्रीराम अपनी जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। इससे देशभर के किन्नर समाज में खुशी है। क्योंकि त्रेतायुग से ही किन्नर प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त रहे हैं। इसीलिए हम चाहते हैं कि देश में फिर से मोदी सरकार बने।

यह भी पढ़ें : Priyanka Gandhi in Assam: प्रज्वल रेवन्ना को लेकर प्रियंका गांधी का बीजेपी पर हमला, असम में माफिया राज से प्रहार

यह भी पढ़ें : Manipur Violence: मणिपुर में प्रदर्शनकारियों ने सेना के काफिला को रोका, 11 उपद्रवियों को कराया रिहा

 

 

Tags :
LOKSABHA ELECTION 2024Pray For PM Modi HattrickTransgender Perform Havan For Modi's Hattrick
Next Article