राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Train Speed in Rajasthan: राजस्थान में 160KM की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन, हाई स्पीड के लिए 90% ट्रैक तैयार

Train Speed in Rajasthan कोटा: राजस्थान में पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल में मिशन रफ्तार का काम जोर-शोर से चल रहा है। गति शक्ति यूनिट के नेतृत्व में नई दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर मिशन रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति...
12:52 PM Jul 24, 2024 IST | Rajasthan First

Train Speed in Rajasthan कोटा: राजस्थान में पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल में मिशन रफ्तार का काम जोर-शोर से चल रहा है। गति शक्ति यूनिट के नेतृत्व में नई दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर मिशन रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा प्रोजेक्ट के तहत कोटा रेल मंडल के नागदा से मथुरा खंड के बीच 545 किलोमीटर की दूरी क्षेत्र में काम रेलवे कर रहा है। इसके लिए  नागदा मथुरा रेल लाइन का 90 फीसदी ट्रैक तैयार हो गया है। इस ट्रैक के निर्माण कार्य पूरा होने पर राजस्थान के कोटा रेल मंडल में इस ट्रैक पर 160 किलोमीटर की रफ्तार से हाई स्पीड ट्रेनें दौड़ती दिखाई देंगी। वर्तमान में इस ट्रैक पर ट्रेनों की हाई स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे है।

ट्रैक पर 2665 करोड़ रुपए की लागत

इस ट्रैक को लेकर कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया, "नागदा-मथुरा रेल खंड के बीच 2665.14 करोड़ रुपए की लागत से इस ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। काम समय पर पूरा हो सके इसके लिए नागदा-मथुरा के बीच काम तीन भागों में बांटा गया है। पहले फेज में मथुरा-गंगापुर सिटी 152 KM, दूसरे फेज में गंगापुर सिटी- कोटा 172 KM और तीसरे एवं अंतिम चरण में कोटा-नागदा 221 KM के बीच तीन भाग में काम चल रहा है। इस ट्रैक पर इलेक्ट्रिकल, संकेत एवं दूरसंचार, इंजीनियरिंग विभाग द्वारा तीव्र गति से काम किया जा रहा है।"

ट्रैक पर 94% सुरक्षा बाउंड्री वॉल का काम पूरा

रेलवे अधिकारी के अनुसार, इस ट्रैक (Train Speed in Rajasthan) के दोनों ओर 1090 KM में से 1024 KM यानी लगभग 94 फीसदी सुरक्षा बाउंड्री वॉल का काम पूरा हो चुका है। वहीं, मथुरा-गंगापुर ट्रैक सुरक्षा घेरा पूरा हो गया है। नागदा-मथुरा-नागदा खंड के उप और डाउन लाइन का 90 फीसदी ट्रैक का काम पूरा हो गया है। रेलवे ट्रैक के 50 कर्व के एलाइनमेंट सुधार किया गया है। ट्रैक चेंजिंग पॉइंट्स पर अधिक स्पीड पर कंपन कम करने के लिए 516 थिक वेव स्विच लगाए गए हैं।

हाई स्पीड ट्रेन के लिए ट्रैक पर विशेष उपकरण

रेलवे अधिकारी के मुताबिक, इस ट्रैक को सुरक्षा की दृष्टि (High Speed Train in Rajasthan) से रेलवे ने चार ब्रिज और 300 छोटे ब्रिज की तैयार किए गए हैं। सड़क दुर्घटना खत्म करने के लिए  विशेष इंतजाम किए गए हैं। ट्रैक पर 87 विद्युत लोको में से 85 लोको में कवच सिस्टम का इंस्टॉलेशन किया गया है। सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग 545 KM के क्षेत्र अब तक 117 नए कवच टावर स्थापित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Ajmer Train News: ट्रेन पर आतंकी हमले की साजिश का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

ये भी पढ़ें: Dholpur Digital Arrest: पाकिस्तानी नंबर से महिला को आया कॉल, 'तुम्हारा बेटा थाने में बंद है, 10 लाख रुपए दो वरना...'

Tags :
high speed trainhigh speed train in Rajasthanhigh speed train trackIndian RailwayKota Latest NewsKota NewsKota Railway DivisionMission SpeedNew Delhi Mumbai Railway RouteRajasthan Latest NewsRajasthan NewsTrain Speed in KotaTrain Speed in Rajasthan
Next Article