Tractor Overturned in River: सिरोही में तिनके की तरह पानी में बहा ट्रैक्टर, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
Tractor Overturned in River सिरोही: मानसून के दस्तक देने के साथ ही राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। बारिश शुरू होने के साथ ही नदी और नाले उफान पर हैं। नदी पार करने के चक्कर में एक ट्रैक्टर पलक झपकते ही तेज बहाव में बह गया। राजस्थान के सिरोही जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर से वायरल हो रहा है।
तिनके की तरह पानी में बहा ट्रैक्टर
वीडियो में देखा जा सकता है कि सिरोही के नजदीक गोल गांव के पास बहने वाली बरसाती नदी नदी की धारा काफी तेज है। नदी में पानी की तेज धार को देखते हुए लोग नदी के दोनों किनारे इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एक ट्रैकट्रर चालक नदी पार करने की कोशिश करने लगा। लेकिन, पानी की तेज बहाव के चलते ट्रैक्टर (Tractor Overturned in River) का चालक संतुलन खो बैठा और असंतुलित होकर पलट गया।
#Sirohi: Mansoon से पूर्व की बारिश से पूरा जिला तरबतर हो गया है,नदी नालों में बरसात का पानी वेग से बह रहा है.ऐसे में जरा सी लापरवाही कैसे आप की जान को खतरे में डाल सकती है इसका एक उदाहरण सिरोही के नजदीक गोल गांव के पास बहने वाली बरसाती नदी पर देखने को मिला जिसका वीडियो… pic.twitter.com/n4e2dvy5DA
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) June 28, 2024
बाल-बाल बची ट्रैक्टर चालक की जान
गनीमत यह रही कि ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर पर सावर व्यक्ति ने कूदकर अपनी जान बचाई। दरअसल जिस जगह ट्रैक्टर पलटा, उस जगह पर गहराई कमर तक ही थी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। यह घटना गुरुवार, 27 जून की बताई जा रही है। ट्रैक्टर चालक अजमेर डिपो से भीनमाल की ओर जा रहा था। इसी बीच गोल गांव के पास नदी के तेज बहाव के बीच चालक ने ट्रैक्टर को पार करने की कोशश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया। ट्रैक्टक पलट गया।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश का मौसम देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से इस बीच नदी, नालों से दूर रहने की अपील की है।
ये भी पढ़ें: Bharatpur BJP Meeting: भरतपुर जिला प्रभारी मंत्री की बैठक में विधायक ने अपनी ही सरकार को क्यों घेरा?
.