राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk: बीसलपुर पहाड़ी पर मिले दो नर कंकाल, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Tonk: जिले के बीसलपुर पहाड़ी के पास टोडारायसिंह थानातर्गत इलाके में गोबरिया बालाजी के पास पेड़ पर रस्सी के सहारे दो नर कंकाल झूलते मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद टोडा थानाधिकारी (Tonk) मय जाब्ते तो पुलिस आला...
06:34 PM Sep 04, 2024 IST | Kamlesh Kumar Mahawer

Tonk: जिले के बीसलपुर पहाड़ी के पास टोडारायसिंह थानातर्गत इलाके में गोबरिया बालाजी के पास पेड़ पर रस्सी के सहारे दो नर कंकाल झूलते मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद टोडा थानाधिकारी (Tonk) मय जाब्ते तो पुलिस आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जहां मौका मुआयना के बाद एफएचएल व फोरेंसिक टीम से साक्ष्य भी उठवाए गए, बाद में दोनो कंकाल व बिखरी अस्थियों को बोरे में भरकर टोडारायसिंह सीएचसी स्थित मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस दोनों कंकाल पर मिले कपड़ों के आधार पर उनकी शिनाख्तगी में जुटी है, मामला प्रेम प्रसंग से जुडा बताया जा रहा है।

दरअसल बीसलपुर थड़ोली के बीच वनक्षेत्र स्थित पहाड़ी पर बालाजी के नजदीक काफी समय से तेज दुर्गन्ध से कारण लोगों के बीच कोतूहल बना हुआ था। मामला मंगलवार देर शाम का है, जब स्थानीय लोगों ने हिम्मत कर आगे जाकर देखा तो एक पेड़ पर रस्सी के सहारे दो नर कंकाल लटके मिले। इसकी सूचना उन्होंने टोडारायसिंह थाना पुलिस को दी, एक साथ दो नर कंकाल एक साथ मिलने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेन्द्र गोदारा थाने के जाप्ते के मौके पर पहुंचे। जहां घने जंगल के बीच पहाड़ी वन क्षेत्र स्थित एक पेड़ पर रस्सी के सहारे कंकाल में तब्दील नर व मादा के दो शव मिले, जो कंकाल में तब्दील हो चुके थे, शवों पर युवक व युवती के कपड़े लटके मिले।

दो माह से ज्यादा के कंकाल

टोडा थानाक्षेत्र की पहाड़ी पर 150 मीटर दूर से दुर्गंध से पुलिस का वहां जाना भी मुश्किल था, पुलिस के अनुसार दोनों शव (कंकाल) करीब डेढ़ माह से पुराने है, काफी समय तक शव वहां इसी हालात में रहने के कारण जंगली जानवरों के नोचने से कंकालों की अस्थियां आस-पास बिखर कर नीचे गिरी थी। केकड़ी एसपी विनित बंसल, एएसपी रामचंद्र, और डीएसपी हर्षित शर्मा भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी लेकर जरुरी निर्देश दिए।

एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए

नर कंकाल मिलने के बाद टोंक से एफएसएल टीम और फोरेंसिक टीम को बुलवाया। पहुंचकर साक्ष्य जुटाए है। नर कंकाल को मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस ने दोनों शवों के कंकाल व बिखरी अस्थियों को बोरे में भरकर टोडारायसिंह सीएचसी स्थित मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस ने मौके पर मिले मोबाइल व कपड़ों के आधार पर शिनाख्त शुरू की है।

टोडारायसिंह थाने में एमपीआर दर्ज

जानकारी के मुताबिक 23 और 24 जुलाई को दोनों की एमपीआर टोडारायसिंह थाने में दर्ज हुई थी। दोनो के ढूंढने के दौरान पुलिस को जो बाइक मिली वह लड़के की बताई जा रही है, लोगों ने बताया कि अगर यह दोनो कंकाल उन्ही दोनों के हैं, तो लड़की व लड़के दोनों अलग-अलग समाज के लोगों के कारण सुसाइड कर सकते हैं। फिलहाल पुलिस मौके से मिले मोबाइल से इन कंकाल का राज खुल सकता है।

Tags :
dead body skeleton found on bisalpur mountainTonkTonk newstonk news in hindiटोंक राजस्थान की खबरेंनर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनीबीसलपुर पहाड़ी पर मिले दो नर कंकालराजस्थान की खबरें
Next Article