राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk: 200 फीट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़कर लगाई फांसी...करंट से कैसे बचा? टोंक पुलिस भी हैरान

टोंक जिले में एक युवक ने 200 फीट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़कर फांसी लगा ली, अब युवक का सुसाइड सवालों के घेरे में है।
11:57 AM Mar 01, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Tonk Suicide Case: राजस्थान के टोंक जिले में सुसाइड का ऐसा मामला आया है, जिसे देखकर लोग ही नहीं बल्कि पुलिस भी हैरान रह गई। (Tonk Suicide Case) यहां मध्यप्रदेश का एक युवक 200 फीट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़ा और फांसी लगाकर जान दे दी। चौंकाने वाली बात ये है कि इस बिजली टावर पर हाई वॉल्टेज बिजली लाइनें गुजर रहीं हैं, तो आखिर युवक टावर  के टॉप पर चढ़ते वक्त करंट से कैसे बचा?

200 फीट ऊंचे बिजली टावर पर खुदकुशी

टोंक जिले में आत्महत्या का अजीबोगरीब मामला आया है, यहां एक युवक 200 फीट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़ा और टावर से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। युवक मध्यप्रदेश के श्योपुर के बढ़ गांव का रहने वाला बताया जा रहा है, जेब से मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान हुई। पुलिस के मुताबिक युवक की लाश करीब दो दिन पुरानी है। किसानों ने शव लटका देख पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस पहुंची, युवक के परिजनों को इस घटना के बारे में सूचना दी गई है। उनके टोंक आने के बाद युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

आत्महत्या पर क्यों उठ रहे सवाल?

मध्यप्रदेश के युवक की इस आत्महत्या के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। युवक ने आत्महत्या के लिए 200 फीट ऊंचे बिजली टावर को ही क्यों चुना? बिजली टावर पर हाई वॉल्टेज बिजली की लाइनें गुजर रहीं हैं, युवक टावर के टॉप तक पहुंच गया तो उसे बिजली लाइनों से करंट कैसे नहीं लगा? इन सभी सवालों के जवाब अभी तक अनसुलझे हुए हैं, जिससे आत्महत्या की गुत्थी फिलहाल नहीं सुलझ पाई है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

टोंक जिले के दत्तवास गांव के पास यह बिजली टावर लगे हुए हैं, जिन पर 33 हजार केवी की लाइन गुजरती है। ऐसे में युवक कैसे इस टावर के टॉप तक पहुंचा। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही युवक ने आत्महत्या क्यों की? इस बारे में भी पडताल की जा रही है। पुलिस के मुताबिक परिजनों के आने के बाद उनसे भी युवक के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। फिलहाल युवक की आत्महत्या का यह मामला जांच का विषय है।

(टोंक से कमलेश कुमार महावर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Jodhpur: टैबलेट खोलेगा अनीता चौधरी की हत्या का राज? CBI टीम को ब्यूटीपार्लर से मिला पुराना फोन

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में 25 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर बर्खास्त...RPSC पूर्व सदस्य के बेटा-बेटी भी शामिल !

Tags :
Suicide on 200 feet high electricity tower tonkTonk Crime NewsTonk newstonk policetonk rajasthanTonk Suicide Caseटोंक 200 फीट ऊंचे बिजली टावर पर सुसाइडटोंक न्यूजटोंक पुलिसटोंक सुसाइड केसराजस्थान न्यूज़
Next Article