Tonk: समरावता हिंसा के 39 आरोपियों को मिली जमानत, नरेश मीणा को करना होगा अभी इंतजार!
Tonk Samravata Violence: राजस्थान उपचुनाव में देश-प्रदेश की सुर्खियां बनने वाले समरावता प्रकरण में गिरफ्तार हुए 39 लोगों की रिहाई भी चर्चा का विषय रही. 3 दिसम्बर को उनकी जमानत होने के बाद कल दोपहर 4 बजे बाद उनकी रिहाई होनी थी लेकिन रात के 10 बज गए. वहीं उनकी रिहाई होने के बाद नरेश मीणा जिंदाबाद और विक्ट्री साइन के साथ सभी जेल के बाहर आए जिनका समरावता के ग्रामीण और उनके परिजनों सहित मीणा के समर्थकों द्वारा मालाए पहनकर स्वागत किया गया.. इस दौरान आतिशबाजी भी की गई.
दरअसल टोंक के समरावता में थप्पड़ कांड और उपद्रव मामले में जेल में बंद 39 लोगों को शनिवार देर रात रिहा किया.. 10-10 लोगों को जेल से निकाला गया. इसके बाद जेल से रिहा हुए सभी लोगों का नरेश मीणा के चुनाव कार्यालय में जोरदार स्वागत किया. सभी लोगों को माला पहनाई, लड्डू खिलाया और तिलक लगाकर दुपट्टा पहनाया.
नरेश मीणा के समर्थक में नारेबाजी कर समर्थकों ने आतिशबाजी की.. इस दौरान सरपंच संघ जिलाध्यक्ष मुकेश मीणा.. एडवोकेट लाखन सिंह मीणा समेत बड़ी संख्या में नरेश मीणा के समर्थक मौजूद रहे..
कठघरे में पुलिस!
जेल से रिहा हुए अग्रसेन मीणा ने कहा कि किसानों, छात्रों के लिए नरेश मीणा लड़ाई लड़ते हैं.. इस दौरान जेल प्रशासन की तारीफ की वहीं टोंक पुलिस को कठघरे में खड़ा किया. गिरफ्तार करने के बाद सभी लोगों को लांबाहरिसिंह थाने में रखा गया.
वहां का मंजर याद कर अग्रसेन मीणा ने कहा की पुलिस ने बर्बरता की.. वहीं मुकेश मीणा ने अपनी मांगों को दोहराते हुए समरावता मामले की न्यायिक जांच.. नुकसान का मुआवजा और सभी लोगों को रिहा करने के साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की..
दिनभर रिहाई को लेकर हुई चर्चाएं
शुक्रवार को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद शनिवार को दिनभर उनियारा कोर्ट में कागजी कार्रवाई पूरी कर देर रात वकील टोंक जेल पहुंचे.. जिसके बाद एक एक कर जेल से सभी को रिहा किया.. इस दौरान जेल के बाहर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए.. सीओ सिटी राजेश विद्यार्थी समेत कोतवाली इंचार्ज भंवर लाल वैष्णव समेत पुलिस जाप्ता तैनात किया..
यह था पूरा मामला
आपको बता दें कि उपचुनाव के दौरान 13 नवंबर को समरावता गांव में चुनाव बहिष्कार के बाद जबरन वोट डलवाने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ा था.. 13 नवंबर को देर रा लाठीचार्ज पत्थरबाजी उपद्रव में करीब 60 लोगों को गिरफ्तार किया.. दूसरे दिन नरेश मीणा को समरावता गांव से गिरफ्तार किया.. जिसके बाद से सभी टोंक जेल में बंद थे.
अब नरेश की रिहाई पर टिकी नजर
शुक्रवार को 39 लोगों को हाईकोर्ट से जमानत मिली.. अभी नरेश मीणा समेत 18 लोग टोंक जेल में बंद हैं.. शनिवार को नरेश मीणा की जमानत पर जिला एवं सेशन कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन जज के छुट्टी पर होने से अब 6 जनवरी को जमानत पर सुनवाई होगी..
.